शीर्ष पर पहुंची ‘Apple’ ,बनी दुनिया कि पहली ट्रिलियन डॉलर कंपनी

कैलिफोर्निया। दुनिया कि जानी मानी Apple ने कंपनी बाजार में सफलता के नए झंडे लहरा दिए हैं। Apple कंपनी का बाजार पूंजीकरण एक खबर डाॅलर पहुंच गया है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाली iPhone निर्माता Apple दुनिया की पहली कंपनी बन गर्इ है।

apple-logo-iphone-e1533117482649

स्टीव जॉब्स ने 1976 में अप  गैरेज में दो अन्य साथियों के साथ एप्पल की नींव रखी थी और उसकी सालाना कमाई 89 देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है। जॉब्स ने 1980 के करीब कंपनी छोड़ दी थी और एक दशक बाद जब Apple लड़खड़ाने लगी तो वे लौटे।  कंपनी के सीर्इआे टिम कुक इस उपलब्धि को Apple की सफलता के लिए बहुत महत्वपूर्ण नहीं मानते हैं।

साथ ही वे यह भी मानते हैं कि कंपनी के प्रोडक्ट, कस्टमर आैर कंपनी के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्घ होने के कारण ही हम यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं।

iPhone लांचिंग के बाद पहुंची– कंप्यूटर के बाद Apple ने 2007 में आईफोन लांच किया और 2011 तक वह अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी बन गई। वर्ष 1980 के बाद से एप्पल के शेयर 50 हजार गुना बढ़ चुके हैं। जॉब्स की 2011 में कैंसर से मौत हो गई थी और उनके बाद टिम कुक सीईओ का पद संभाल रहे हैं, जिनकी अगुआई में कंपनी का मुनाफा दोगुना हो गया है।

LIVE TV