आज का इतिहास: हिंदी सिनेमा के हरफनमौला अभिनेता “शम्मी कपूर”

हिंदी फिल्मों के पहले सिंगिंग-डांसिंग स्टार शम्मी कपूर रंगमंच के जाने माने अदाकार और फिल्म अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के दुसरे बेटे थे। शम्मी कपूर  का जन्म 21 अक्टूबर 1931 को मुम्बई में हुआ था।

उन्होंने वर्ष 1953 में फिल्म “जीवन ज्योति” से अपनी अभिनय पारी की शुरुवात की। वर्ष 1957 में नासिर हुसैन की फिल्म “तुमसा नहीं देखा” में जहां अभिनेत्री अमिता के साथ काम किया वही वर्ष 1959 में आई फिल्म “दिल दे के देखो” में आशा पारेख के साथ नजर आये।

आज का इतिहास: हिंदी सिनेमा के हरफनमौला अभिनेता "शम्मी कपूर"

वर्ष 1961 में आई फिल्म “जंगली” ने उन्हें शोहरत की बुलन्दियो पर पहुचा दिया। इसके बाद ही वह सभी प्रकार की फिल्मो में एक नृत्य कलाकार के रूप में अपने छवि बनाने में कामयाब रहे। फिल्म का गीत “याहू” दर्शको को खूब पसंद आया।

उन्होंने चार फिल्मो में आशा पारेख के साथ काम किया जिसमे सबसे सफल फिल्म वर्ष 1966 में बनी “तीसरी आँख” रही। वर्ष 1960 के दशक में मध्य तक शम्मी कपूर “प्रोफेसर” “चार दिल चार राहे” “रात के राही” “चाइना टाउन” “दिल तेरा दीवाना” “कश्मीर की कली” और “ब्लफमास्टर” जैसी सफल फिल्मो में दिखाई दिए।

फिल्म ब्रह्मचारी के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरुस्कार मिला था। “भारत के एल्विस प्रेसली” कहे जाने वाले शम्मी ने रुपहले पर्दे पर तक तक अपने अभिनय की शुरुवात की , जब उनके बड़े भाई राज कपूर के साथ ही देव आनन्द और दिलीप कुमार छाए हुए थे। पारिवारिक पृष्टभूमि होने के बावजूद उनकी शुरुवाती फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

उन्होंने पचास के दशक में “डक -टेल” शैली में बाल कटवा कर “तुमसा नही देखा” के साथ खुद को नई लुक में पेश किया। उसके बाद उन्हें सफलता मिलते गयी।

1961 में फिल्म “जंगली” की सफलता के साथ ही पूरा दशक उनकी फिल्मो के नाम रहा । दर्शको के साथ ही पूरा दशक उनकी फिल्मो के नाम रहा। दर्शको के बीच उनकी अपील “सुकू सुकू” “ओ हसीना जुल्फों वाली” “आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे” और “आ आ आजा मै हु प्यार तेरा” जैसे गानों के चलते थी जिनमे उन्होंने बड़ी ही मस्तमौला शैली में थिरकते हुए अदायगी की।

हालांकि “कश्मीर की कली” “राजकुमार” “जानवर” और “एन इवनिंग इन पेरिस” जैसी कुछ फिल्मो में उनकी अभिनय क्षमता पर सवाल उठे लेकिन “जंगली” “बदतमीज” “ब्लफमास्टर” “पगला कही का” “तीसरी मंजिल” और ब्रह्मचारी की बेहतरीन सफलता के जरिये शम्मी ने अपने आलोचकों के मुह बंद कर दिए।

 

आज का इतिहास 

21 अक्टूबर की महत्वपूर्ण घटनाएँ 

1296 – अलाउद्दीन ख़िलजी ने दिल्ली की गद्दी संभाली।

1934 – जयप्रकाश नारायण ने कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया।

1934 – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने आज़ाद हिंद फ़ौज की स्थापना सिंगापुर में की।

 

1951 – भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई।

1954 – भारत और फ्रांस ने पौण्डीचेरी, करैकल, और माहे को भारतीय गणतंत्र में शामिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। यह समझौता 1                 नवम्बर से लागू हुआ।

1999 – सुकर्णो पूत्री मेघावती इंडोनेशिया की उप-राष्ट्रपति चुनी गयीं।

2003 – चीन और पाकिस्तान का नौसैनिक अभ्यास प्रारम्भ। चीन ने 4-बी कैरियर राकेट से दो उपग्रहों का प्रक्षेपण किया।

यह भी पढ़ें: पाखंडी बाबा की करतूत से शर्मसार हुआ संत समाज! कब बदलेगी मानसिकता?

2005 – सामूहिक बलात्कार की शिकार पाकिस्तान के मुख्तारन माई ‘वूमैन आफ़ द इयर’ चुनी गई।

2007 – भारतीय मूल के अमेरिकी बॉबी जिंदल ने अमेरिका के लुसियाना प्रान्त के गवर्नर पद पर अपनी जीत दर्ज की।

2008 – भारत व पाकिस्तान के बीच 61 वर्ष बाद कारवाँ-ए-तिजास शुरू हुआ।

21 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति

1931 – शम्मी कपूर, प्रसिद्ध हिन्दी फ़िल्म अभिनेता

1939 – हेलन – हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री और नर्तकी।

 

21 अक्टूबर को हुए निधन

2012 – यश चोपड़ा, भारतीय फ़िल्म निर्माता-निर्देशक।

21 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

आज के महत्वपूर्ण उत्सव और अवसर 

पुलिस स्मरण दिवस

विश्व तम्बाकू सेवन निषेध दिवस

विश्व आयोडीन अल्पता दिवस

LIVE TV