
दिलीप कुमार
मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ इन दिनों तीन दिवसीय भारत के काशी यात्रा पर हैं और आज यानी शुक्रवार को उनका आखिरी दिन है। पीएम जगन्नाथ ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने के बाद सीएम योगी से द्विपक्षीय बैठक चल रही है।

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर गुरूवार की शाम वाराणसी पहुंचे। सीएम गुरूवार को राजकीय वायुयान द्वारा वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतररार्षट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।
जहां से वो सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और वहां विधिवत दर्शन-पूजन किए। बाबा विश्वनाथ के श्रृगांर के दौरान सीएम योगी मंदिर के उत्तरी गेट पर बैठकर दर्शन-पूजन किया और लोक कल्याण की कामना की।