आज है सावन का पहला सोमवार, इस तरह करें भोले-पार्वती की पूजा, मिलेगा मनमुताबिक जीवनसाथी

सावन का महीना 28 जुलाई से शुरू हो चुका है। इस बार का सावन का महीना अपने साथ कई संयोग लेकर आया है। पहला यह कि इस बार सावन का महीना शनिवार से शुरू हुआ है। दूसरा कि इस बार सावन में 5 सोमवार होंगे, तीसरा यह कि यह संयोग बन रहा है कि इस यह महीना पूरे 30 दिनों का होगा।

सावन

इस बार सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई यानि कि आज है। आज सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। सावन महीन के सोमवार से कई तरह की मान्यताएं है। इस महीने विवाह संबंधित बात करने से बात करने से सुखमय समाचार सुनने को मिलते हैं साथ ही अगर पति और पत्नी एक साथ मिलकर शिवलिंग की पूजा करें तो उन्हें भोले भंडारी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।

यह भी पढ़ें: राशिफल: इन राशि के जातकों के बन रहे धन प्राप्ति के योग, बस करें ये उपाय

अच्छे जीवन साथी की कामना के लिए युवक और युवती शिवलिंग की पूजा करें। विवाहित भी अच्छे जीवन की कामना के लिए इस व्रत को घर सकते हैं।

पूजा करने की विधि

सुबह-सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर स्वच्छ कपड़े पहनें।

पूजा स्थान की सफाई करें।

शिवलिंग पर सबसे पहले गंगाजल चढ़ाएं। यदि गंगाजल उपलब्ध न हो तो ताजा जल तांबे के लोटे में भरकर शिवलिंग पर अर्पित करें।

इसके बाद दूध, दही, शहद,चावल शिवलिंग पर अर्पित करें।

 सावन

भोलेनाथ के सामने आंख बंद शांति से बैठें और व्रत का संकल्प लें।

शिवलिंग के सामने दीया-धूप करें।

दिन में दो बार सुबह और शाम को भगवान शंकर व मां पार्वती की अर्चना जरूर करें।

भगवान शंकर के सामने तिल के तेल का दीया प्रज्वलित करें और फल व फूल अर्पित करें।

ऊं नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करते हुए भगवान शंकर को सुपारी, पंच अमृत, नारियल व बेल की पत्तियां चढ़ाएं।

सावन सोमवार व्रत कथा का पाठ करें और दूसरों को भी व्रत कथा सुनाएं।

पूजा का प्रसाद वितरण करें और शाम को पूजा कर व्रत खोलें।

 

LIVE TV