शादी और त्योहार के सीजन पर सबसे अलग दिखने के लिए आज ही घर पर बनाएं ये टोनर
त्योहारों का सीजन आ गया है साथ ही यह वही समय है जिस समय ज्यादातर शादियां भी होती हैं। शादी और त्योहार का सीजन हो और आपके चेहरे पर रौनक न लगे तो कुछ फीका,फीका सा लगता है। अपनी इसी रौनक को बरकरार रखने के लिए महिलाएं पार्लर जाती हैं और पार्लर में तरह-तरह के उपयोग के बाद भी आपकी चेहरे की रंगत वापस नहीं आती। इसलिए आज हम आपको घर के ही बने कुछ टोनर के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपनी रंगत को निखार सकते हैं। आज हम बात कर रहे हैं अनार के बने टोनर की। टोनर में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो त्वचा को पुनर्जिवित कर देता है और मुलायम बनाने में भी मदद करता है।
अनार में विटामिन-सी होता है। अनार में एंटी-एजिंग होता है जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करती हैं। अनार में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की कई समस्या जैसे- सूजन, जलन, खुजली और लालीपन को कम करता है। यह त्वचा के दाग-धब्बों को भी कम करता है। अनार में प्राकृतिक गुण होता है जो त्वचा की रंगत को भी बढ़ाता है और त्वचा के कोलेजेन को बूस्ट करता है जो लचीलापन को बढ़ाता है।
सामग्री
• 1/2 अनार
• 1/2 कप पानी
• 1 ग्रीन-टी बैग
• 1 चम्मच गुलाब जल
यह भी पढ़ें-भारत के वह स्थान जहां पर आज भी पूजे जाता है रावण,नहीं मनाते दशहरा
विधि
एक बर्तन में पानी लें और उसे थोड़ी देर गर्म होने दें। जब पानी उबल जाए तो उसमें ग्रीन-टी बैग डालें और 2 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें और टी-बैग को निकाल दें। ठंडा होने के बाद उसमें गुलाब जल डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। अब अनार का जूस निकालें और उसे उबले हुए पानी में मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डाल लें।
कैसे इस्तेमाल करें
इस टोनर को रूई पर डालें और उसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं या फिर आप इसे अपने चेहरे और गर्दन पर सिर्फ स्प्रे करें और फिर हल्के हाथों से मसाज करें और सूखने के लिए छोड़ दें।
अपने चेहरे को स्वस्थ और हेल्दी रखने के लिए आप घर पर अनार से बनें टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं।