PM आवास योजना लिस्ट में देखना है अपना नाम तो ना हों परेशान, ये एप करेगा मुश्किल आसान
नई दिल्ली| अगर आप ने प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए भी आवेदन किया था और इस बात को जानना चाहते हैं कि आपका नाम प्रधानमंत्री की आवास योजना की सूची में आया है या नहीं। तो इस ऐप के माध्यम से आप इसे कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के प्रमुख पहलूओं में से एक है क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) , जिसका उद्देश्य लोवर इंकम ग्रुप (LIG), ईकोनोमिकली विकर सेक्शन (EWS) और मिडल इंकम ग्रुप (MIG-1 और 2) की उन्नति करना है। इस योजना के अंतर्गत, सरकार 2011 की जनगणना और उनके निकटतम नियोजन क्षेत्र के अनुसार सभी स्टेच्यूटरी टाउन्स (वैधानिक कस्बों) में लाभार्थियों को प्राइमरी लेंडिंग इंस्टियूशन (PLIs) के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें: अमेजॉन इंडिया एप अब हिंदी में, भारतीय उपभोक्ताओं के लिए भाषाई बाध्यता को किया खत्म
ब्याज सब्सिडी को दो केंद्रीय नोडल एजेंसियों- नैशनल हाउसिंग बैंक (NHB) और हाउसिंग व अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HUDCO) के माध्यम से चैनल किया जाता है। सुप्रीम सरकारी संस्थान, लेंडिंग इंस्टिट्यूशन (ऋण देने वाले संस्थान) को सब्सिडी प्रदान करते हैं और वे योग्य आवेदकों को सब्सिडी का लाभ उठाने में मदद करते हैं।
इस एप को आप google play store से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। अभी तक इस एप को एक लाख से अधिक लोग यूज कर चुके हैं।