अमेजॉन इंडिया एप अब हिंदी में, भारतीय उपभोक्ताओं के लिए भाषाई बाध्यता को किया खत्म

नई दिल्ली| अमेजॉन इंडिया ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए भाषाई बाध्यता तोड़ते हुए मंगलवार को अपने ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजॉन डॉट इन के लिए हिंदी विकल्प की लिंक लांच की। यह सेवा एंड्रोएड और इसकी मोबाइल बेवसाइट पर उपलब्ध होगी। अमेजॉन इंडिया के उपाध्यक्ष (कैटेगरी प्रबंधन) मनीष तिवारी ने एक बयान में कहा, “हिंदी शॉपिंग लांच करना 10 करोड़ नए ग्राहकों को ऑनलाइन करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।”
अमेजॉन इंडिया अब हिंदी में, भारतीय उपभोक्ताओं के लिए भाषाई बाध्यता को किया खत्म
अमेजॉन डॉट इन के हिंदी में लांच होने से उपभोक्ता उत्पाद की जानकारी, फायदेमंद सौदा और छूट, स्थान और ऑर्डर, अपने ऑर्डर के लिए भुगतान, अपने खाते को संभालने, अपने ऑर्डर को ट्रैक करने और ‘ऑर्डर हिस्ट्री’ हिंदी में देख सकेंगे।

तिवारी ने कहा, “अमेजॉन के भारत की पहली भाषा लांच करने से देश भर में हिंदी को वरीयता देने वाले करोड़ों उपभोक्ताओं को उनकी भाषा में खरीदारी करने की सुविधा देगा।” हिंदी में खरीदारी करने वाले उपभोक्ता मुख्य पृष्ठ पर सबसे ऊपर बाएं कोने से हिंदी का विकल्प चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें:  बुजुर्ग महिला ने अपनी बहू के इलाज की लगाई गुहार, तो दबंग नर्स ने की थप्पड़ों की बौछार
अमेरिकी मूल की ऑनलाइन रिटेलर कंपनी ने कहा कि उपभोक्ता कभी भी अपनी भाषा बदल सकेंगे। उपभोक्ताओं को हालांकि ‘सर्च फीचर’ और ‘उत्पाद पहुंचाने के पते’ को अंग्रेजी में ही भरना होगा।’अमेजॉन इंडिया’ ने कहा कि उनकी टीम अगले कुछ महीनों में उत्पाद की समीक्षा, रेटिंग, प्रश्न और उत्तर भी हिंदी में उपलब्ध कराना जारी रखेगी।

LIVE TV