जापानी कंपनी ने बनाया ऐसा नियम जिसके बाद भूलकर भी कर्मचारी नहीं करेंगे धूम्रपान

धूम्रपानटोक्यो। आमतौर पर धूम्रपान सभी देशों के नागरिकों के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है। ऐसे में जापान ने एक अलग तरीका अपनाया है। इस कदम से जापान की सराहना होना स्वाभाविक माना जा रहा है। जापान ने एक नियम लागू किया है। इस नियम के तहत जो कर्मचारी सिगरेट नहीं पीते हैं, उन्हें कंपनी छह दिनों की अतिरिक्त छुट्टी दी जाएगी।

बता दें यह मामला जापान के टोक्यो स्थित ऑनलाइन कॉमर्स कन्सल्टिंग एंड मार्केटिंग कंपनी ‘पिआला’ का है।

कंपनी के मुताबिक धूम्रपान करने वाले कर्मचारी उन कर्मचारियों की तुलना में ज्यादा सीट से उठते हैं, जो धूम्रपान नहीं करते। इससे कंपनी को तो नुकसान होता ही है साथ में दूसरे कर्मचारियों को यह लगता है कि वो धूम्रपान करने वाले कर्मचारियों के मुकाबले ज्यादा काम कर रहे हैं।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सोशल मीडिया ने बढ़ाई गर्मी

कंपनी के प्रवक्ता हिरोताका मत्सुशिमा के अनुसार कंपनी का दफ्तर 29वें फ्लोर पर है और धूम्रपान के लिए कर्मचारियों को ग्राउंड फ्लोर तक जाना पड़ता है। ऐसे में ग्राउंड फ्लोर पर आने-जाने में कम से कम 10 मिनट का समय लग जाता है।

इसके अलावा धूम्रपान करने वाले लोग इस दौरान स्मोकिंग एरिया में किसी चर्चा में उलझ जाते हैं और बातचीत में भी काफी वक्त लग जाता है।

इसलिए कंपनी ने धूम्रपान करने वालों को सुधारने की बजाए, धूम्रपान का सेवन नहीं करने वालों को इनाम देने का फैसला किया है। वहीं कंपनी के नये नियमों से जहां एक ओर कर्मचारी ज्यादा छुट्टिेयों का लुफ्त उठा सकेंगे। जबकि सिगरेट ना पीने से उनकी सेहत में भी सुधार होगा।

Whatsapp ने किया बड़ा बदलाव, अब भेजे हुए मैसेज को भी डिलीट कर सकेंगे आप

कंपनी ने यह नियम एक सितंबर को लागू कर दिया है। कंपनी के प्रवक्ता की मानें तो इससे धूम्रपान करने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है।

बता दें कंपनी की ओर से घोषित रिवॉर्ड पाने के लिए कर्मचारी अपनी आदतें बदल रहे हैं। कंपनी में कुल 120 कर्मचारी काम करते हैं।

LIVE TV