दीजिए सिर्फ 7 दिन और 15 मिनट, दूर होगा बॉडी के इस पार्ट का ‘फूलापन’

नई दिल्‍ली। चेहरे की खूबसूरती के लिए छोटी से छोटी बाते काफी मायने रखती हैं। सिर्फ दाग और मुंहासे ही नहीं आई बैग्स और डार्क सर्कल भी उतनी ही टेंशन देते हैं। खास मौकों पर सुंदर दिखना हर लड़की का ख्‍वाब होता है लेकिन ऐसी दिक्‍कतें परेशानी का सबब बन जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसी टिप्‍स बताएंगे जिनसे आई बैग्स झट से दूर हो जाएंगे।

चेहरे की खूबसूरती

आंखों के नीचे के बैग यानी सूजन दूर करने की टिप्‍स बताने से पहले बता दें कि इन सबके पीछे की वजह आपकी लाइफस्‍टाइल है। आई बैग्स पानी की कमी, बढ़ती उम्र, जेनिटिक प्रॉब्‍लम, गुर्दे और लिवर की समस्या आदि की वजह से होते हैं।

यह भी पढ़ें: हो गया दीपिका-शोएब का निकाह, बदलना पड़ा धर्म

आई बैग्स दूर करने के टिप्‍स-

  • रोज 1 गिलास गुनगुने पानी में 1 चम्मच नमक मिला लें। उसमें कॉटन पैड्स डुबोकर आंखों के नीचे रखें। ऐसा करने से आई बैग्स काफी कम होंगे।
  • रोज सुबह-सुबह आंखों पर ठंडे पानी के छींटे मारें।
  • आंखों पर रोज 15 से 20 मिनट के लिए कॉटन पैड में बर्फ लपेटकर सिकाई करें।
  • आंखों पर खीरे के टुकड़े रखने से ठंडक मिलती है इससे भी आई बैग्‍स दूर होते हैं।
  • आंखों पर 2 से 5 मिनट के लिए टी-बैग रखने से आई बैग्‍स दूर होते हैं। साथ ही आंखों को ताजगी भी मिलती है।
  • रोजना कम से कम 7 से 9 घंटे की नींद भी बेहद जरूरी होती है।
LIVE TV