To-Tok यूजर्स के लिए बुरी खबर, गूगल ने उठाया ये बड़ा कदम

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने फिर से एक जानी मानी ऐप पर अपना शिकंजा कस दिया है. इस ऐप का नाम है टूटॉक (ToTok) ऐप. जिसको गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है. गूगल ने ये दावा किया है कि इसका इस्तेमाल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार द्वारा व्यापक निगरानी के लिए किया जा रहा है. ऐप को इससे पहले दिसंबर में एप्पल के ऐप स्टोर और गूगल के प्ले स्टोर से हटाया गया था.

To-Tok यूजर्स

गूगल की रिपोर्ट्स की मानें तो जिन यूजर्स ने ये ऐप अपने फोन में इंस्टाल कर रखा है, उनका प्राइवेट डाटा सुरक्षित नहीं है. क्योंकि संयुक्त अरब में टूटॉक का इस्तेमाल हर प्रकार की गतिविधि पर नजर रखने के लिए किया जा रहा है. इसमें लोगों की आपसी बातचीत से लेकर उनकी हर गतिविधि जैसे आपसी रिश्ते, लोग कहां जा रहे हैं और क्या कर रहे हैं, जैसी व्यक्तिगत चीजों पर निगरानी रखी जा रही है.

चैट से लेकर बातचीत पर भी रखता है नजर-

खुफिया एजेंसियों की मानें तो यह ऐप जो कि अन्य मेसजिंग ऐप टेलीग्राम और सिग्नल ऐप की तरह ही काम करता है, इसे मिडिल ईस्ट, यूरोप सहित कई देशों में लाखों बार डाउनलोड किया जा चुका है. पिछले हफ्ते में ये ऐप सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाले सोशल ऐप में शुमार थी.

आईपीएल 2020 : आईपीएल के दीवानों के लिए आई बड़ी खबर, पूरा शेड्यूल हुआ जारी

हैकिंग से जुड़े हैं इस ऐप के तार-

रिपोर्ट्स के अनुसार एक जांच में पाया गया है कि टूटॉक नामक ऐप को ब्रीज होल्डिंग नाम की एक कंपनी ने बनाया है, जो अबू धाबी स्थित साइबर इंटेलिजेंस और हैकिंग कंपनी डार्क मैटर के साथ जुड़ी हुई है. डार्क मैटर पहले से ही संभावित साइबर क्राइम के चलते एफबीआई की जांच के घेरे में है

LIVE TV