
अमृत लाल
बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के नागपुर गांव में पारिवारिक कलह के चलते 4 बच्चों की मां 28 वर्षीय विवाहिता सोनी ने मिट्टी का तेल छिड़ककर दो मासूम बच्चियों के साथ कमरा बंद कर आग लगा ली। जिससे 2 वर्ष की आस्था और 3 वर्ष की रोशनी जलकर गंभीर रूप से घायल हो गयीं थी।
परिजनों ने एंबुलेंस बुलाकर तत्काल फैजाबाद जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:- मंदिर में रखी मूर्तियों के साथ तोड़फोड़, आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचा पुलिस महकमा
वहीँ बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के रहरा गांव के 30 वर्षीय अंजली वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
यह भी पढ़ें:- पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- मोदी सरकार गिरने के बाद सीएम को पटक कर रातोंरात सत्ता हासिल करेंगे समाजवादी
वहीँ इस मामले पर घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पंकज ने दोनों घटनाओं में कहा कि पुलिस जांच कर रही है। लाश को पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के तरफ से दोनों मामले में अगर तहरीर मिलती है, तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देखें वीडियो:-