मंदिर में रखी मूर्तियों के साथ तोड़फोड़, आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचा पुलिस महकमा

आदर्श अवस्थी

पुलिस की तमाम सख्ती के बाद भी उत्तरप्रदेश में महापुरषों से लेकर मंदिरों में रखी हिन्दू देवी देवताओं की मुर्तियां तोड़े जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में एक मंदिर में हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियां टूटी पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। गणेश जी और एक दूसरी पत्थर की मूर्तियों को तोड़ा गया था।

मूर्ति से तोड़फोड़

मूर्ति तोड़े जाने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। और लोगों की भीड़ मौके पर पहुँच गयी।

मूर्ति टूटने की जानकारी के बाद हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुँच गए। मामला बढ़ता देखकर पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपियों को जल्दी पकड़े जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों का आक्रोश कम हुआ।

हिन्दू देवी देवताओं की प्रतिमा तोड़े जाने का यह मामला थाना कासिमपुर क्षेत्र के ग्रामसभा दिवारी का है। जहां गांव के कुल देवता महास्वान बाबा के मंदिर में महास्वान बाबा की मूर्ति व गणेशजी की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों ने खंडित कर दिया।

यह मंदिर बहुत ही पुराना व प्राचीन है, जिसमें कई वर्षों से मेला भंडारे का आयोजन किया जाता है। हर साल इस मंदिर में कोई ना कोई भंडारा यह जागरण होता रहता है।

यह भी पढ़ें:- तलाक पीड़ित महिलाओं ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, कहा- अब ज्यादती बर्दाश्त नहीं

मूर्तियां तोड़े जाने की जानकारी महास्वान बाबा के दरबार में रह रहे माली को सुबह मंदिर की साफ सफाई करते समय लगी। जब उसकी नजर बाबा व गणेश जी पर पड़ी तो उसने देखा की बाबा व गणेश जी की मूर्ति कटी है।

उसके बाद मंदिर की साफ-सफाई छोड़कर उसने भागकर गांव में सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामवासियों क्षेत्र वासी की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद इसकी सूचना थाना कासिमपुर को दी गई। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस डायल हंड्रेड व पुलिस टीम व संडीला सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें:- पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- मोदी सरकार गिरने के बाद सीएम को पटक कर रातोंरात सत्ता हासिल करेंगे समाजवादी

मौके पर हिंदूवादी संगठन के लोग भी एकत्र हो गए। जिनको पुलिस ने जल्दी ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV