ओवैसी को महंगा पड़ा तीन तलाक का सपोर्ट, शख्स ने मारा जूता

मुंबई। हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जूता फेंका गया है. दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक रैली के दौरान वो तीन तलाक पर अपनी राय रख रहे थे. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एआईएमआईएम प्रमुख

ख़बरों के अनुसार, बुधवार रात दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस सभा में ओवैसी तीन तलाक जैसे अहम मुद्दे पर अपनी बात कह रहे थे कि अचानक उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. भीड़ में से किसी ने उनपर जूता फेंक दिया. हालांकि, ये जूता ओवैसी को नहीं लगा.

यह भी पढ़ें : वैश्विक साइबर सुरक्षा केंद्र खोलेगा विश्व आर्थिक मंच

सबा में ओवैसी ने कहा, ‘मैं अपने लोकतांत्रिक अधिकार के लिए अपनी जान देने को तैयार हूं. ये सभी निराश लोग हैं, जो ये नहीं देख सकते हैं कि तीन तलाक पर सरकार का फैसला जनता खासतौर पर मुसलमानों ने स्वीकार नहीं किया है.’

यह भी पढ़ें : सरकार ने जारी किया आदेश, अब इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाया जाएगा वेद-पुराण

ओवैसी ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने कहा, ‘ये लोग (जूता फेंकने वाले के संदर्भ में) उन लोगों में से हैं जो महात्मा गांधी, गोविंद पानसरे और नरेंद्र डाभोलकर के हत्यारों की विचारधारा का अनुसरण करते हैं. ये हमें उनके खिलाफ सच बोलने से नहीं रोक सकते हैं.’

LIVE TV