प्रगति मैदान में तीन दिवसीय कृषि एवं स्वास्थ्य मेला आज, कई संस्थान कर रहे हैं सहयोग

नई दिल्ली| प्रगति मैदान में सोमवार को तीन दिवसीय कृषि व स्वास्थ्य मेला का आगाज हुआ। मेले में विभिन्न राज्यों के कृषि विभाग समेत कृषि और सहायक व्यवसाय के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है।

प्रगति मैदान में तीन दिवसीय कृषि एवं स्वास्थ्य मेला आज, कई संस्थान कर रहे हैं सहयोग

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के स्टॉल पर विभिन्न फसलों की उन्नत किस्म के बीज समेत सहायक उद्योग के उत्पादों के नमूने रखे गए हैं। मेले में आयुष मंत्रालय के स्टॉल पर मौजूदा सरकार की उपलब्धियां दर्शायी गई हैं। वहीं, तेलंगाना के स्टाल पर प्रदेश सरकार की ओर से पशुपालन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं को दर्शाया गया है।

बिहार के कृषि विभाग के स्टॉल पर मुंगेर और मुजफ्फरपुर का शहद और राज्य की अन्य मशहूर फसलों को दर्शाया गया है।

यह भी पढ़ें: अब सरकार ले रही है कुष्‍ठ रोगियों की सुध, सुप्रीम कोर्ट बनाएगा नया कानून

मेले में तंदुरुस्त रहने के लिए उपयोग में लाने वाली औषधियों समेत प्रौद्योगिकी के साजोसामान की भी प्रदर्शनी है।

इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) और एग्जिबिशंस इंडिया ग्रुप की ओर से आयोजित कृषि व स्वास्थ्य मेले में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय और आयुष मंत्रालय समेत कई संस्थानों ने सहयोग प्रदान किया है।

LIVE TV