
भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश आने से पहले इंदौर में राहुल गांधी के नाम से धमकी भरी चिट्ठी मिली है। इस चिट्ठी में राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी गई है। बता दे कि, इंदौर की एक मिठाई की दुकान पर यह धमकी भरा पत्र मिला है, जहां राहुल गांधी के अलावा पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भी जान मारने की धमकी मिली है। धमकी वाले पत्र में सिख दंगों का जिक्र भी किया गया है, वही पत्र मिलने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल पत्र किसने लिखा है कौन रखकर गया है इसकी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि 24 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर होते हुए इंदौर पहुंचेंगे। इसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा की सभी तैयारी कर ली है।इंदौर पहुंचने के बाद यहां खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। इसे लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दौरा किया था। दूसरी ओर धमकी भरा पत्र मिलने की खबर के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और आरएलबीडी के कैमरे खंगालने में जुटी हुई है। इसी के साथ चिट्ठी में कमलनाथ का भी जिक्र किया गया है जिसमें साफ तौर से लिखा गया है कि राहुल गांधी के साथ कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी। हालांकि पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज जांच शुरु कर दी गई है।





