राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई फ़िल्म अभिनेत्री रिया सेन, सोशल मीडिया वायरल हुई तस्वीरें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का संदेश यह है कि भारत को बांटा नहीं जा सकता और नफरत नहीं फैलाई जा सकती। इसी कड़ी में अभिनेत्री रिया सेन ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को महाराष्ट्र चरण के दौरान ज्वाइन किया, इस दौरान उनकी तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं।
71 दिन हुए पूरे
राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 71 दिन पूरे हो गए हैं, राहुल गांधी ने अब तक कुल 1550 किलोमीटर लंबा सफर तय कर लिया है. 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा अब महाराष्ट्र पहुंच चुकी है। इसमें फिल्ममेकर और एक्ट्रेस पूजा भट्ट, एक्टर सुशांत के बाद अब रिया सेन भी दिखाई दी हैं।
रिया सेन की मौजूदगी
रिया सेन को बोल्डनेस की वजह से जाना जाता रहा है, उन्होंने कई बेहतरीन गानों के अलावा फिल्मों में खास रोल अदा किए हैं, उन्हें आखिरी बार ‘रागिनी MMS’ वेब सीरीज में देखा गया था, जिसमें काफी बोल्ड सीन करने की वजह से वो सुर्खियों में छाई हुई थीं।