इस शख्स ने खोज निकाला एक नया देश, बनना चाहता है राजा

देशमध्य प्रदेश। इंदौर में रहने वाले एक व्यक्ति ने एक ऐसी खोज की है जो वाक़ई क़ाबिले तारीफ है। दरअसल सुयश दीक्षित नाम के एक व्यक्ति ने सूडान और मिस्र के बीच ऐसी जगह खोज निकाली है, जहां दोनों में से किसी देश का हक नहीं है। लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि सुयश इस जगह पहुंचे और उन्होंने अपना झंडा लगा दिया।

बता दें कि सुयश ने 2072 स्क्वेयर फीट की जगह को किंगडम ऑफ दीक्षित नाम दिया है। इसके साथ ही उन्होंने खुद को इस जगह का राजा बताते हुए यूएन से मांग की है कि उन्हे इस जगह का मालिकाना हक दिया जाए।

कुंभ में आतंकी हमले की साजिश, सामने आया IS का ऑडियो क्लिप

बीजेपी से नाराज चुनाव आयोग, ‘पप्पू’ का नाम इस्तेमाल करने पर जताई आपत्ति

इस बात का जिक्र सुयश ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी किया था। उन्होंने अपने अकाउंट पर लिखा था कि किंगडम ऑफ दीक्षित की राजधानी सुयशपुर होगी। वहीं, देश के प्रधानमंत्री उनके पिता होंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने छिपकली को राष्ट्रिय पशु बनाने तक की बात कह डाली।

आपको बता दें कि सुयश ने रेतीले इलाकों से होते हुए 319 किमी का सफर तय किया। इस बीच कई आतंकवाद प्रभावित इलाकों से भी गुजरना पड़ा। उन्होंने लिखा कि मेरे पहले भी यहां कुछ और लोग भी दावा कर चुके हैं।  उनसे जमीन लेने के लिए कॉफ़ी पीकर जंग लडूंगा।

LIVE TV