बीजेपी से नाराज चुनाव आयोग, ‘पप्पू’ का नाम इस्तेमाल करने पर जताई आपत्ति

बीजेपीअहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रचार में राहुल गांधी को निशाना बनाकर कहे जाने वाले नाम “पप्पू” पर भारतीय निर्वाचन आयोग ऐतराज जताया है। गुजरात में नौ दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान होना है। नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। बीजेपी और कांग्रेस के बीच राज्य में मुख्य मुकाबला होगा।

चुनाव आयोग ने भाजपा को भेजे एक पत्र में चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े टीवी विज्ञापन, होर्डिंग, पोस्टर और बैनर इत्यादि में “पप्पू” नाम के व्यक्ति का जिक्र पर आपत्ति जताई। चुनाव आयोग ने बीजेपी से अपने प्रचार सामग्री से पप्पू नाम हटाने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा सरकार की पत्रकारों को हिदायत, कहा- ऐसा करने पर स्वयं जिम्मेदार होगे

गुजरात चुनाव आयोग के अनुसार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष से निशाना साधना मर्यादानुरूप नहीं है। चुनाव आयोग ने बीजेपी की प्रचार सामग्री के परीक्षण के बाद कहा कि उसमें एक खास व्यक्तित्व की तरफ इशारा करते हुए “पप्पू” शब्द का अपमानजनक इस्तेमाल किया गया है।

बीजेपी ने भी गुजरात चुनाव आयोग के इस रवैये पर आपत्ति जतायी है। भाजपा का कहना है कि उसके प्रचार सामग्री में किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया गया है इसलिए आयोग का ऐसा निर्देश देना उचित नहीं है। गुजरात में कुल 182 विधान सभा सीटें हैं। बहुमत के लिए 92 सीटें चाहिए।

राज्य में पिछले दो दशकों से भाजपा की सरकार है। राज्य के पिछले तीन विधान सभा चुनाव (2002, 2007 और 2012) बीजेपी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़े थे। तीनों ही बार बीजेपी ने बहुमत से सरकार बनायी थी।

LIVE TV