इस मानसून सीजन मिन्स देखेंगे और भी स्टाइलिश, बस अपनाएं कुछ फैशन टिप्स

अक्सर फैशन का नाम केवल महिलाओं से ही जोड़ा जाता है। लेकिन यह कहना तो बिल्कुल गलत होगा कि फैशन केवल लड़कियां ही करती हैं। भई फैशन के शौकीन तो लड़के भी होते हैं। लेकिन उनको क्या पहनना है और क्या नहीं इस बात की जानकारी ही नहीं होती है। इसलिए वह हमेशा अपनी इच्छा को पूरा नहीं कर पाते हैं। तो मेन्स अब आपको इस बात से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

मानसूनसीजन

फैब्रिक

मानसून के मौसम में ब्राइट और बोल्ड कलर सिर्फ लड़कियां ही नहीं आप पर भी अच्छा लगेगा। आप भी इन रंग के कपड़ों का चुनाव कर सकते हैं। मानसून को मौसम में कोशिश करें कि मोटे फैब्रिक से बच सकें और लाइट कलर के फैब्रिक चुनें। एक ही रंग के कपड़ो के स्थान पर अलग-अलग रंग के कपड़ों को चुनें। अगर आप मल्टीकलर के कपड़ों का चुनाव करते हैं तो और भी स्टाइलिश लग सकते हैं।

मानसूनसीजन

ट्रेंडी एक्सेसरीज़

इस मानसून के मौसम में वॉलेट्स का चुनाव भी बड़ी ही सोच औक समझ कर करें। वॉलेट्स का चुनाव करते समय फैब्रिक वाले पर्स का चुनाव न करें। इस मौसम प्लास्टिक की लेयर चढ़े वॉलेट्स का इस्तेमाल करें। साथ ही वॉटरप्रूफ वॉच, बैग के लिए रेन कवर्स या ब्रीफ केस के लिए रेन कवर्स यूज़ करें। इन सभी के इस्तेमाल से आप बारिश के मौसम में होने वाली परेशानियों से बचे रहेंगे और सबसे स्टाइलिश भी दिखेंगे।

वॉटरप्रूफ आउटरवियर

स्टाइलिश और स्मार्ट दिखने के लिए मानसून सीज़न में बाज़ार में आपको खूबसूरत वॉटर रेस्सिटेंट लॉन्ग ओवरकोट्स मौज़ूद मिल जाएंगे। इनमें हल्के रंग के स्टाइलिश ओवरकोट्स को पहनकर वाकई आप स्मार्ट दिखेंगे इसलिए इन्हें अपनी वॉर्डरोब का हिस्सा बनाएं।

यह भी पढ़ें:देवी पार्वती और भगनाव शिव के आशीर्वाद से यहां पूरी होती है हर मनोकामना

मोबाइल कवर

आजकल मार्केट में तरह- तरह के मोबाइल कवर आ रहे हैं। आज चाहें तो मौसम के हिसाब से ही अपने मोबाइल कवर का चुनाव कर सकते हैं। मार्केट में वॉटरप्रूफ मोबाइल कवर्स की रेंज मौज़ूद हैं। इससे यह कवर्स हर कलर में दिखेंगे। साथ ही मोबाइल के साइज़ के जि़प पाउच भी मौज़ूद हैं, आप जिसे चाहें अपनी ज़ेब के अनुसार खरीद सकते हैं।

मोबाइल कवर

रबर सोल फुटवियर

मौसम के अनुसार ही फुटवियर का चुनाव करना ही उचित रहता है। इस दौरान लेदर शूज न पहनें। क्योंकि ये बारिश में भीगदने के बाद खराब हो जाते हैं। बारिश के मौसम में रबर फुटवेयर का इस्तेमाल भी सबसे ठीक रहता है। आजकल तो रबर के कई तरह ते फुटवियर आ रहे हैं आप चाहें तो रबर के लोफर्स भी ले सकते हैं।

 

LIVE TV