कैंसर से जूझ रही पत्नी को आयुष्मान ने करवा चौथ पर दिया ये गिफ्ट

मुंबई| अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। ताहिरा के राइट ब्रेस्ट में कैंसर की कोशिकाएं विकिसत होती पाई गई थी, जिसके चलते वह आयुष्मान के लिए व्रत नहीं रख सकी हैं।

आयुष्मान ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी हथेली की तस्वीर साझा की जिसमें हिंदी में मेंहदी से ताहिरा का नाम लिखा है।

करवाचौथ पर आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा के नाम का पहला अक्षय ‘त’ अपने हाथ लिखा है जिसकी तस्वीरे ट्वीट कर सभी के साथ साझा की है. तस्वीर पर आयुष्मान ने लिखा है, “त= ताहिरा”. इसके साथ ही इस तस्वीर को टवीट करते हुए आयुष्मान ने #KarvaChauth भी लिखा है. आयुष्मान का ये सरप्राइज उनकी पत्नी को काफी पसंद आने वाला है.

Ayushmann-Khurrana-and-wife-Tahira-Kashyaps-candid-click-screams-of-true-love-

तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा, “वह इस बार व्रत नहीं कर सकतीं, लेकिन मैं करूंगा। उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए। करवा चौथ।”

ताहिरा ने 22 सितंबर को अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया था।

‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को मिली मामी में जबरदस्त सराहना

आयुष्मान की हालिया रिलीज फिल्म ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

LIVE TV