‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को मिली मामी में जबरदस्त सराहना

मुंबई| फिल्मकार वसन बाला की फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को 20वें जियो मामी मुंबई फिल्मोत्सव में दर्शकों और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों की ओर से ‘स्टैंडिंग ओवेशन’ मिला। टोरंटो फिल्मोत्सव में भी इस फिल्म ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी। फिल्म में अभिमन्यु दसानी, राधिका मदान, गुलशन देवैया, महेश मांजरेकर और जिमित त्रिवेदी जैसे कलाकार हैं।

mard-ko-dard-nhi-hota

मामी की शुरुआत शुक्रवार को ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ के साथ हुई।

mard-ko-dard-nhi-hota

फिल्म को मिल रही सराहना से खुश निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने कहा,”मैं जानता था कि अगर कोई इसकी कहानी को अच्छे से दर्शा सकता है, तो वह सिर्फ वसन कर सकते हैं। हालांकि, हमने इसे नवंबर में रिलीज करने की योजना बनाई थी, लेकिन इस तरह प्रतिक्रिया के बाद हम ऐसा अगले साल करेंगे।”

जानें आज किस समय में व्रत खोल सकेंगी महिलाएं

जियो मामी का एक नवंबर को समापन होगा।

LIVE TV