चाकू की नोक पर चोर ने किया घर साफ, परिवार देखता रहा तमाशा

रिपोर्ट- अर्सलान समदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में लुटेरों का आतंक लगातार जारी है। आए दिन कहीं ना कहीं लुटेरों द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम दे कर पुलिस को चुनौती दी जा रही है। लूट की बढ़ती घटनाओं से राजधानी वासी भयभीत हैं।

दंपति

लूट का ताजा मामला राजधानी के थाना सहादत गंज क्षेत्र के कैंपल रोड का सामने आया है, जहां देर रात लगभग 12:00 बजे छत से कूदकर लूटेरा घर में घुस आया और सो रहे दंपति को चाकू की नोक पर धमका कर घर में रखा जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गया।

बताते चलें थाना सहादत गंज क्षेत्र के कैंपल रोड पर नवीन नगर में सत्य प्रकाश पुत्र स्वर्गीय मोतीराम अपनी पत्नी के साथ रहते हैं उसी घर के बाहरी हिस्से में न्यू वरदान टेंट हाउस के नाम से इनका कारोबार भी है।

सत्य प्रकाश की पत्नी अनीता जैन ने बताया कि हम लोग घर पर सो रहे थे कि अचानक खटपट की आवाज होने पर मेरी आंख खुली मैंने देखा सामने एक लंबा सा युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हाथ में चाकू लिए हुए खड़ा था तथा हम लोगों को आवाज निकालने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।

मेरे पति को हाथ पकड़ कर उठा कर ले गया और सेफ अलमारी खुलवाने के बाद उसमें रखी लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए की नगदी बटोर ली। बाकी उसमें रखा हुआ जेवर व जो जेवर मैं पहने हुए थी वह ज़ेवर भी उसने उतरवा लिया तथा मेरे दोनों मोबाइल भी साथ ले गया मेरे द्वारा विनती करने पर एक मोबाइल छोड़ गया।

लुटेरे के जाने के बाद मैंने पड़ोसियों को आवाज दी जिन्होंने बाहर से दरवाजा खोला जिसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी। सत्य प्रकाश जैन के दो बच्चे हैं जिसमें से बेटी की फैजाबाद में शादी हुई है व बेटा हांगकांग में रहकर जॉब करता है।

https://livetoday.online/hindustan-muradabad-pakistan-zindabad-slogans-in-this-district-of-up/309648

सूचना मिलते ही एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी व सीओ बाजार खाला अनिल कुमार यादव सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी सहित पांच थाने की पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुँच गयी और मामले की पड़ताल में जुट गई।

LIVE TV