
रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा
बहराइच। जनपद बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दिन हुए दो पक्षों में झड़प के बाद अब स्थिति बिगड़ने लगी है कल देर शाम एक बार फिर दोनों पक्ष आमने सामने लाठी-डण्डे से लैस होकर आ गये सबसे बड़ी बात ये देखने को मिली कि इस दौरान हाथ मे ईंट पत्थर लिए विशेष समुदाय के लोगों ने हिंदुस्तान मुर्दाबाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भिड़ने को तैयार हो गए।
हालांकि बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस घटना के बाद पाकिस्तान जिन्दाबाद के देश विरोधी नारे वाला वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद अब पुलिस ने वायरल हुई वीडियो की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला बहराइच के थाना बौंडी अंतर्गत पड़ने वाले खैरा बाजार का है जहाँ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर 20 अक्टूबर को दो पक्षों में झड़प हुई थी। किसी तरह मामले को कंट्रोल करते हुए पुलिस ने प्रतिमा का विसर्जन करवा दिया था। इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है और 80 नामजद व 60 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर मुकद्दमा दर्ज किया जा चूका है।
घटना के बाद से लगातार इलाके में तनाव बना हुआ है कल देर शाम अचानक फिर किसी बात को लेकर दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गए। इस दौरान कुछ लोगों ने देश विरोधी नारा भी लगाया,जो एक मोबाइल में कैद हो गया।
यह भी पढ़े: हलाला का यह हाल आपने कभी नहीं सुना होगा, कोर्ट भी हो जाएगा मजबूर
फ़िलहाल पुलिस इस वीडियो की जांच में जुट गई है अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है जो भी दोषी होगा बख्शा नही जाएगा।