थेरेसा मे ने ट्रंप के कट्टरपंथी वीडियो रिट्वीट करने को बताया गलत, बयान से भड़के डोनाल्ड

थेरेसावाशिंगटन।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हें ब्रिटेन में पनप रहे आतंकवाद पर ध्यान देने की जरूरत है। थेरेसा ने ट्रंप द्वारा दक्षिणपंथी समूह के तीन मुस्लिम विरोधी वीडियो रिट्वीट करने पर उनकी आलोचना की थी। ट्रंप के ट्वीट के हवाले से बताया गया कि “मुझ पर ध्यान मत दीजिए बल्कि ब्रिटेन में पनप रहे आतंकवाद पर ध्यान दीजिए।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे पहले ब्रिटेन के दक्षिणपंथी समूह के तीन भड़काऊ वीडियो शेयर किए थे।

थेरेसा की प्रवक्ता ने कहा था, “राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ऐसा करना गलत है।” अमेरिका और ब्रिटेन निकट संबंधी हैं और आमतौर पर दोनों का संबंध विशेष रहा है। ट्रंप ने जो तीन वीडियो शेयर किए हैं, उन्हें दक्षिणपंथी पार्टी ब्रिटिश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के पूर्व सदस्यों के समूह ब्रिटेन फर्स्ट के उपनेता जैदा फ्रैंनसन ने पहले पोस्ट किया था।

‘ब्रिटेन फर्स्ट’ ने यूरोपीय चुनाव और उपचुनावों में भी प्रवासी और गर्भपात रोधी नीतियों को लेकर चुनाव लड़ा था लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाए। ‘ब्रिटेन फर्स्ट’ के उपनेता जायदा फ्रैंसन के पहले ट्वीट में एक मुस्लिम को एक शख्स पर हमला करते देखा जा सकता है।

इसके बाद इस तरह के दो और वीडियो हैं, जिसमें फ्रैंनसन का दावा है कि हमला करने वाले शख्स मुस्लिम हैं। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता साराह सैंडर्स ने कहा कि थेरसा और अन्य वैश्विक नेता जानते हैं कि ये वीडियो खतरनाक हैं।

LIVE TV