आबरू को दांव पर लगाकर महिला ने किया विरोध, कान्स फेस्टीवल में मचा हड़कंप

फ्रांस में कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन चल रहा है। वहां उस समय हंगामा हो गया, जब रेड कार्पेट पर एक महिला अचनाक यूक्रेन युद्ध का विरोध करते हुए यूक्रेनी झंडे के रंग में रंगे अपने शरीर पर स्टॉप रेपिंग अस शब्दों को लिखकर उतर गई।

मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के नजर पड़ने से पहले ही महिला ने सबका ध्यान अपने तरफ खींच चुकी थी। महिला के इस विरोध के कारण पूर्वनियोजित कांस फिल्म फेस्टिवल के कार्यक्रम भी बाधित हुए।

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पिछले महीने एक जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि छोटे बच्चों के यौन उत्पीड़न सहित रूसी सैनिकों के कब्जे वाले क्षेत्रों में बलात्कार के सैकड़ों मामलों की रिपोर्ट मिली थी।

बता दें कि पूर्व अभिनेता जेलेंस्की ने मंगलवार को कान उद्धघाटन समारोह में अपने देश के लिए सहायता के लिए एक वीडियो के माध्यम से अपील की और कहा कि मारियोपोलिस 2 की गुरूवार को एक विशेष स्क्रीनिंग के साथ कांस में युद्ध पहले से ही एक मूल विषय रहा है। मारियुपोलिस 2 लिथुआनियाई निर्देशक मंतस केवेदारविियस की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जो पिछले महीने यूक्रेन में मारा गया था।

LIVE TV