काम पर जा रही महिला की गोली मारकर हत्या, वारदात को देख उड़ जाएंगे आप के होश
रिपोर्ट- सचिन कुमार
शामली। घर से काम पर जा रही एक महिला की गोली मारकर एक बदमाश ने हत्या कर दी। हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हत्यारा महिला पर एक के बाद एक तीन गोली मारकर मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और सीसीटीवी कैमरे की मदद से हत्यारे की तलाश कर रही है। महिला की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
आपको बता दें जनपद शामली के सदर कोतवाली के मोहल्ला पंसारीयान निवासी मौसम नाम की एक महिला शहर के ही एक मिठाई की दुकान पर नौकरी करती है। महिला गुरुवार तड़के घर से काम के लिए निकली थी बीच रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे एक हत्यारे ने महिला के पीछे से कमर में सटा कर गोली मार दी।
हत्यारा इतना बेरहम निकला की जब महिला की एक गोली से मौत नहीं हुई तो एक के बाद एक तीसरी गोली मारकर महिला की हत्या कर दी हत्या की। पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हत्यारा महिला की गोली मारकर मौके से फरार हो गया।
हत्या की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस नहीं मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सीसीटीवी कैमरे की मदद से हत्यारों की तलाश में जुट गई है। महिला की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों का कहना है कि हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं थी।
चांद की रोशन किरणों से चमक पड़ा जमीन का ‘ताज’
सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि शामली शहर की मौसम नाम की एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है पास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से हत्यारों की तलाश की जा रही है मृतक महिला मौसम मिठाई की दुकान पर जॉब करती थी शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। जल्दी सीसीटीवी कैमरे की मदद से हत्यारों को पकड़ लिया जायेगा।