तीन वर्षों का इंतजार हुआ समाप्त, डबल डेकर ट्रेन को मिली हरी झंडी

लखनऊ से दिल्ली यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अत्यंत रोचकता भरी खुशखबरी है। लखनऊ जंक्शन पर पिछले तीन वर्षों से सिगनल के प्रतीक्षा में खड़ी डबल डेकर ट्रेन को 10 मई से दिल्ली जाने के लिए हरी झंडी मिल जाएगी।

यह ट्रेन हफ्ते में चार दिन चलेगी। इस डबल डेकर ट्रेन के शुरू हो जाने से गोमती एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों पर भीड़ कम हो जाएगा। इस ट्रेन के संचालन से दिल्ली जाने वाले व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

बता दें कि इस डबल डेकर ट्रेन को 12583 से पहचानी जाएगी, जिसे मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार और रविवार को ही चलाई जाएगी। लखनऊ जं. से इस ट्रेन का प्रस्थान करने का समय सुबह 4:55 बजे रवाना होकर बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए दोपहर 12:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

दिल्ली से लखनऊ वापसी करने वाली ट्रेन संख्या 12584 को भी 10 से ही चलाई जाएगी। इसके भी चलने वाले दिन निर्धारित हैं, जो मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार और रविवार दोपहर 2:05 आनंद विहार से रवाना होकर लखनऊ जंक्शन रात 10:30 पर पहुंचेगी। इस पूरे ट्रेन में एसी चेयर कार की आठ कोच और जेनरेटर सह लगेज यान के दो कोच समेत कुल 10 कोच लगाए जायेंगे।

LIVE TV