पिटते हुए युवक को बचाना पड़ा भारी, प्रापर्टी डीलर के बेटे को बदमाशों ने मारी गोली

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊराजधानी में अपराधिक घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही हैं लखनऊ की पुलिस उसे रोकने में नाकाम नजर आ रही है ताजा मामला अलीगंज थाना क्षेत्र का है जहां देर शाम को कुछ बदमाशों ने पुरनिया पुल के नीचे प्रापर्टी डीलर के छोटे बेटे पवन यादव पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से पवन यादव घायल हो गया और वही गिर गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा में भर्ती कराया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

प्रापर्टी डीलर

पूरा मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के  पुरनिया क्रासिंग के पास का है जहां पवन यादव अपने घर के बाहर खड़ा था तभी कुछ बदमाशों ने पवन यादव पर फायरिंग की। जिससे वह घायल हो कर वही गिर गया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पवन यादव को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है  हालांकि डॉक्टरों द्वारा बताया गया की गोली पवन यादव के पीठ में लगी है  जिससे  वह बाल बाल बच गया।।

घायल पवन यादव के पिता लालता प्रसाद यादव ने बताया कि 27 जून की शाम को उनके घर के सामने कुछ बदमाशों द्वारा एक युवक को बेरहमी से मारा जा रहा था। जिसमें उनके बड़े बेटे पंकज ने उसको बचाना चाहा था जिसमें उन बदमाशों ने उसको बेरहमी से मारा था। अलीगंज थाने में उन्होंने ऋषभ राय, आदिल रिजवी, मन्नू, आयूष यादव और टाइगर के नाम मामला दर्ज कराया गया था।

यह भी पढ़े: एएमयू में आरक्षण के लिए अंबेडकर महासभा आज से देगी धरना

घायल को पिता ने बताया की जब से अलीगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है तब से इन सभी बदमाशों द्वारा मामला ख़त्म करने के लिए धमकाया जा रहा था। वही देर शाम को जब उनका छोटा बेटा अपने घर के सामने खड़ा था। उसी दौरान आदिल, ऋषभ राय और आयूष यादव अपने तीन अन्य साथियों के साथ आकर उनके छोटे बेटे पर अंधाधुंध फायर झोंक दिया और मौके से भाग निकले।

पूरे मामले पर पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है तहरीर के आधार पर जांच की जाएगी और जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।।

 

LIVE TV