आईपीपीई डाककर्मियों के जीवन में बदलाव लाने वाला कदम : सीएम योगी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां शनिवार को कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीई) बैंक की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ पूंजी की सुरक्षा गारंटी भी देता है। डाक सेवकों के माध्यम से आम व्यक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।

आईपीपीई

मुख्यमंत्री शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के विशेश्वरगंज में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति यूपी की 22 करोड़ जनता की तरफ से आभार व्यक्त करते हैं।

यह भी पढ़ें:- सास को मुखाग्नि देने वाली महिला के गांव पहुंचे आयुक्त, व्यक्तिगत तौर पर दी मदद

उन्होंने कहा कि आज का यह दिन 1 लाख 30 हजार पोस्ट ऑफिस और 3 लाख से अधिक डाकसेवकों के जीवन में बदलाव लाने वाला दिन है। आमजन को आईपीपीई की सुविधा उपलब्ध कराने का अत्यंत प्रेरणादायी कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें:-शिवपाल के आगमन के बाद योगी के मंत्री ने बताया अखिलेश यादव का राजनीतिक भविष्य, आप भी जानें

योगी ने कहा कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से बिचौलियों की भूमिका समाप्त की गई। आईपीपीई का शुभारंभ बदलाव लाने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 17 हजार से अधिक पोस्ट ऑफिस हैं। इस योजना से पोस्ट सेवकों को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी और प्रदेश की 22 करोड़ जनता को घर बैठे बैंक की सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर राज्यमंत्री अनिल राजभर, नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश सिंह, पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी आदि मौजूद रहे।

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/CZCGvr4E0Ew

LIVE TV