मुस्लिम धर्मगुरू का बयान, अयोध्या में राम मंदिर बनने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं

रिपोर्ट- संजय आर्य

हरिद्वार। शिया धर्मगुरू मौलाना मोहम्मद कोकब मुस्तफा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर ही बनना चाहिए वह राम जन्म स्थल है वहां बाबरी मस्जिद नहीं बननी चाहिए राम जन्म स्थल पर मंदिर ही बन सकता है मस्जिद नहीं बन सकती क्योंकि वहां पर राम जन्म भूमि पहले से है शिया धर्मगुरू आज हरिद्वार में भारत माता मंदिर में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह के मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि आये हुए थे।

मौलाना

शिया धर्मगुरू मौलाना मोहम्मद कोकब मुस्तफा ने कहा कि इस्लाम कहता है कि दूसरे धार्मिक स्थल की जगह पर न नमाज हो सकती है और ना ही मस्जिद बन सकती है इसलिए राम जन्म स्थल पर मंदिर ही बनना चाहिए। यही वजह है कि उत्तर  प्रदेश शिया बक्फ बोर्ड और शिया धर्मगुरू मुसलमानों ने अपनी सहमति जताई है कि राम के जन्म स्थल पर भव्य राम मंदिर ही बने न कि बाबरी मस्जिद।

शिया धर्म गुरू ने कहा कि बाबर हिन्दुस्तानी नहीं था वह बाहर से आया था और हिन्दुस्तान में कत्लेआम कराना चाहता था उन्होंने कहा कि हजारों साल पहले भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था1527 में बाबर ने भारत के ऊपर हमला किया था उसका सेनापति मीरबाकी था जिसने राम जन्म भूमि मंदिर तोडकर कब्जे की शक्ल में उसे हासिल कर वहां मस्जिद बनाई।

यह भी पढ़े: राजनाथ के विरोध में उतरी दिग्गज मंत्री की बेटी, कहा मौर्य समाज से मांगे माफी

जबकि वहां राम जन्म भूमि मंदिर पहले से ही था मौलाना मोहम्मद कोकब मुस्तफा ने कहा कि वंदेमातरम संस्कृत का एक जुमला है भारत माता की जय हम हिन्दी में कहते हैं मादरेवतन और हिन्दुस्तान जिंदाबाद फारसी में बोलते हैं यह जुबानें अलग अलग हैं हिन्दुस्तान भारत की धरती से प्रेम करने वालों और भारत में रहने वालों को वंदेमातरम और भारत माता की जय बोलना ही चाहिए।

LIVE TV