राजनाथ के विरोध में उतरी दिग्गज मंत्री की बेटी, कहा मौर्य समाज से मांगे माफी

रिपोर्ट- अर्सलान समदी

लखनऊ। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ आज उन्ही के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में जमकर विरोध हुआ। यह विरोध मौर्य समाज के लोगो ने हज़रतगंज स्थित गाँधी प्रतिमा पर हाथो में मोमबत्तियां और तख्तियां ले कर किया।

प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोक सभा में 20 जुलाई को हुए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अपने भाषण में मौर्य समाज के संस्थापक प्रथम चक्रवर्ती सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य के विषय मे बोलते हुए जाति सूचक अपमान जनक टिप्पणी कर मौर्य जाति ही नहीं बल्कि अखण्ड भारत के निवासियों को अपमानित किया है।

यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा के आसपास भी नहीं कोई दल! जल्द ही आलाकमान ले सकता है बड़ा फैसला

अखिल भारतीय मौर्य सभा के बैनर तले हुए इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से बीजेपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मैर्या की ही बेटी संग मित्रा रही जिन्होंने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के गृहमंत्री ने चन्द्रगुप्त मौर्या को नीची जाति का बताते हुए जो बयान दिया है उससे मैर्या समाज आहत है जो चन्द्रगुप्त मैर्या के प्रति श्रद्धा रखता है वही ऐसे बयान पर राजनाथ सिंह तत्काल माफी मांगे वरना आगे भी उनको जगह जगह विरोध देखने को मिलेगा।

LIVE TV