‘सुप्रीम’ फरमान पर सीएम योगी ने क्या कहा ये जानना है बेहद जरुरी

नई दिल्ली। रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले को वृहत संवैधानिक पीठ के पास भेजे जाने की याचिका खारिज करने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि इस विवाद का हल जल्द से जल्द निकाला जाना चाहिए।

योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा कि जो लोग देश में विवाद व उपद्रव चाहते हैं, वे इस मामले के जल्द हल निकलने की राह में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, “रामजन्मभूमि विवाद का हल जल्द से जल्द निकाला जाना चाहिए। यह देशहित में है और सौहार्द व समृद्धि के लिए जरूरी है।”

सर्वोच्च न्यायालय ने रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले को वृहत संवैधानिक पीठ के पास भेजे जाने की याचिका खारिज कर दी और निर्णय लिया कि गठित होने वाली नई तीन सदस्यीय पीठ 29 अक्टूबर से मामले की सुनवाई करेगी।

सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को महत्वपूर्ण बताते हुए योगी ने कहा, “हम इसका स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि सर्वोच्च न्यायालय जल्द ही रामजन्मभूमि मामले में फैसला सुनाएगा।”

यह भी पढ़ें:- ओलम्पिक में स्वर्ण जीतने वाले को योगी सरकार देगी इतनी धनराशि कि आप भी कहेंगे वाह!

भाजपा के नेता विनय कटियार ने कहा कि इस निर्णय ने मुख्य मामले में जल्द फैसले का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा, “उच्चतम पीठों के पास भेजे जाने की याचिका पर रोक लगा दी गई है..इस मामले भी कुछ भी चर्चा योग्य नहीं बचा है।”

यह भी पढ़ें:- इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर, पढ़कर भी नहीं होगा यकीन

कटियार ने कहा, “हमारी लड़ाई मंदिर या मस्जिद को लेकर नहीं है। हमारी लड़ाई राम की जन्मभूमि को लेकर है। इसलिए हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द फैसला सुनाया जाए, ताकि राम मंदिर का निर्माण शुरू हो सके।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV