टीवी के लोकप्रिय होस्ट ने अपनी बीवी को कहा: मेरी पत्नी, मेरी हीरो

मुंबई| टीवी के मशहूर अभिनेता और होस्ट मनीष पॉल इन दिनों अपने नए शो को लेकर खूब सुर्खियां लूट रहे है. इंडियन आइडल के 10वें सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे जिसके चलते उनका कहना है कि वह अपने इस शो की मेजबानी करने के लिए बेहद खुश है।

Manish Paul

अभिनेता मनीष पॉल का कहना है कि उनकी पत्नी संयुक्ता बचपन के दिनों से ही उनका सपोर्ट रही हैं। ‘इंडियन आइडल 10’ के ‘शादी स्पेशल’ एपिसोड की शूटिंग के दौरान मनीष ने खुलासा किया था कि साल 2008 में मुंबई में शिफ्ट होने के बाद से ही उनकी पत्नी ने घर की जिम्मेदारी उठा ली थी ताकि मनीष एक्टिंग में अपना करियर बना सके।

Manish Paul

मनीष ने कहा, “संयुक्ता और मैं किंडरगार्टन से एक-दूसरे को जानते हैं। वह तभी से मेरा सपोर्ट रही हैं। मेरा होमवर्क करने से लेकर मेरा एसाइनमेंट पूरा करने तक वह हमेशा मेरे साथ रही।”

 

उन्होंने कहा, “हमने 2007 में शादी की थी, और 2008 मेरे लिए मुश्किल वर्ष था क्योंकि मेरे पास कोई काम नहीं था। संयुक्ता ने मुझे अपने जुनून पूरा करने के लिए कहा और उसने काम करके घर चलाने में मेरा साथ दिया। वह मेरी हीरो हैं।”

ये भी पढ़ें:-इस सब्जी के पत्तों से भी मिलेगा वही पोषण, एक बार खाकर देखें

मनीष पॉल ने कई शोज होस्ट किये है. यही नहीं बल्कि मनीष पॉल की बेहतरीन होस्टिंग के लिए उन्हें 2011 में जी-सिने अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. मनीष पॉल कई फिल्मों में भी नजर आ चुके है, उन्होंने बतौर लीड एक्टर फिल्म ‘मिकी वायरस’ में अभिनेत्री एली अवराम के साथ काम किया है. हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी. मनीष ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो सिटी के आरजे के तौर पर की थी.

LIVE TV