जहर खाने वाले एसपी की हालत नाजुक, इलाज के लिए मुंबई से आई विशेष डॉक्टरों की टीम

रिपोर्ट- शशांक दीक्षित

कानपुर। पारिवारिक कलह के बाद जहर खाने से बिगड़ी एसपी पूर्वी सुरेंद्र दास की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। देर रात मुंबई के विशेषज्ञ डॉ प्रनव ओझा और उनकी टीम अपने साथ एक्मो मशीन लेकर रीजेंसी अस्पताल पहुंचे। रीजेंसी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश अग्रवाल ने बताया कि एसपी सुरेंद्र दास का ब्लड प्रेशर और पल्स में सुधार नहीं है।

hospital

डॉ राजेश अग्रवाल के मुताबिक रात में ही एक्मो मशीन उनको लगा दी गयी है और वो काम कर रही है। एक्मो मशीन लंग्स और हार्ट का फंक्शन करती है। जिससे हार्ट और लंग्स को आराम मिलता है। लंग्स और हार्ट को आराम मिलने से रिकवरी के चांस ज्यादा होते है।

डॉक्टर का कहना है की आराम मिलने के बाद रिकवरी कितनी होगी और कितनी देर में होगी इसका पता बाद में चलता है। रिकवरी होने में करीब पांच से सात दिन का समय लगता है।

यह भी पढ़े: ‘अटल विकास यात्रा’ को अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी, राहुल के ज्ञान का उड़ाया मखौल

हार्ट और पल्स मशीन से काम कर रहे है लेकिन मरीज का अपना कोई सुधार नहीं है। मरीज के शरीर के अंदर जो आर्गेन डैमेज हो रहे थे उसको रोका गया है अब सुधार की तरफ चीजे बढ़ेगी लेकिन कितना बढ़ेगी यह वक्त बताएगा।

LIVE TV