‘अटल विकास यात्रा’ को अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी, राहुल के ज्ञान का उड़ाया मखौल

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर ‘अटल विकास यात्रा’ की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने रमन सरकार की जमकर ताऱीफ की। उन्होने कहा, कि ‘छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार अंगद का पैर है। जिसे कोई उखाड़ नहीं सकता और ये सिर्फ और सिर्फ रमन सिंह के लगन और कार्यप्रणाली का ही नतीजा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जुबानी हमला बोला।

mantri

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस दिन में सपना देख रही है कि वो छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी। कांग्रेस कि चार पीढ़ी और साठ साल का हिसाब-किताब देश की जनता को देना चाहिए। वहीं उन्होंने राहुल गांधी के सामान्य ज्ञान पर भी सवाल खड़ा कर दिया।

चूंकि मामला छत्तीसगढ़ की स्काई योजना के तहत मोबाइल फोन पर राहुल गांधी के सवालों से जुड़ा हुआ था। लिहाजा अमित शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि BHEL मोबाइल फोन नहीं बनाती। इसके बावजूद राहुल गांधी उससे मोबाइल फोन खरीदने की मांग करते हैं।

यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश में भारत बंद की बाढ़ में बह गयी धारा 144, लोगों का प्रदर्शन जोरों पर

बता दें कि बुधवार को शुरू हुई अटल विकास यात्रा राज्य में 5 अक्टूबर तक चलेगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी भी छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे।

LIVE TV