बहराइच वासियों को मिली बड़ी सौगात, 21 अगस्त से शुरू होगी वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन

बहराइच सांसद अक्षयबर लाल गौड़ और तमाम जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से बहराइच वासियों को बड़ी सौगात मिली है, बताया जा रहा है कि, बहराइच के रहने वाले लोग अब बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन सीधे ट्रेन से पहुंचकर कर सकेंगे। जहां बहराइच से केवल गोंडा तक ही रेल की सुविधा थी लेकिन, अब बनारस से गोंडा तक चलने वाली रेल संख्या 14213 और 14 जो कि वाराणसी गोंडा एक्सप्रेस के नाम से चलती थी उसको बहराइच तक चलाया जाएगा।

साथ ही इसका नाम भी बदलकर वाराणसी बहराइच एक्सप्रेस कर दिया गया। वहीं सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोंड ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को बताया कि अथक प्रयासों के बाद ये सौगात बहराइच को मिली है और आगे भी कई मुख्य शहरों से बहराइच रेल को जोड़ने के प्रयास लगातार जारी हैं। बता दें कि गोंडा से वाराणसी के बीच इंटरसिटी ट्रेन का नौ अगस्त से पुन: संचालन शुरू किया गया था। इस ट्रेन का विस्तार बहराइच से करने के लिए जनप्रतिनिधियों, संगठनों व अन्य लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग की थी।

LIVE TV