नौकरशाहों की मनमानी की शिकार हुई बूढ़ी महिला, न्याय के लिए खा रही दर-दर ठोकर

रिपोर्ट- विनोद कुमार

चित्रकूट। प्रदेश में नौकरशाहों की मनमानी इतनी हावी है कि सरकार की मंशा को भी पलीता लगाने से बाज नहीं आते है। यहां तक कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी पात्र व्यक्ति से छीन कर जिसको मन चाहा उसे दे देते है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है सदर विकास खंड क्षेत्र के रैपुरवा ग्राम पंचायत में जहां प्रधानमंत्री आवास में सचिव ने अपनी मनमानी के चलते किसी और का आवास किसी और को दे दिया है। अब वह पीड़ित पात्र महिला अपने आवास के लिए दरदर की ठोकरे खाती फिर रही है।

pidit2

बता दे कि रैपुरवा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास की सूची में चुन्नी पुत्री धानी का पात्रता सूची में सातवें नम्बर में नाम है और आवास भी स्वीकृत है किंतु ग्राम प्रधान और सचिव मिलीभगत कर चुन्नी पुत्री धानी का आवास चुन्नी पत्नी लंगड़ को दे दिया है जिसका नाम आवास पात्रता सूची में नहीं है। अब चुन्नी पुत्री धानी न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है किंतु उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है। उपजिलाधिकारी सदर की चौखट में गुहार लगाने पहुंची पीड़िता चुन्नी को ये कहकर टरका दिया गया कि तुम्हारे बेटों को पहले इंद्रा आवास मिल चुके हैं इसलिए तुमको अब प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलेगा।

चुन्नी के प्रधानमंत्री आवास के मामले में उपजिलाधिकारी इंदु प्रकाश ने बताया कि इसके लड़कों को इंद्रा आवास पूर्ववर्ती सरकारों में दिए जा चुके हैं इसलिए इसका आवास किसी और को दे दिया गया है। किंतु एक बार फिर जांच करवा लेते है अगर इसके साथ अन्याय हुआ है तो कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े: इंसानियत को मिला धोखा, मूक बधिर बच्चों का पेट काटकर कमाया जा रहा पैसा

चित्रकूट जिले में नौकरशाह तो अंधे पीसे कुत्ते खाये वाली कहावत चरितार्थ कर रहे है। जैसा कि प्रधानमंत्री आवास मामले में किसी और का आवास किसी और को दे दिया अब पीड़ित बृद्ध महिला अपनी पात्रता का कागज लेकर इधर उधर भटक रही है।

LIVE TV