मौसम खुलते ही बढ़ी टूरिस्ट की तादाद

जीवनयापनदेहरादून। मानसून जाने के चंद दिन बचे हैं और इनकी रफ्तार धीमी पड़ गयी। उत्तराखंड में अब मौसम काफी सही हो गया। जिससे अब याहां के लोग अपना जीवनयापन भंलीभांती कर सकेंगे। इस साफ मौसम का असर चार धाम यात्रा पर भी नजर आने लगा है।

पिछले दिनों की अपेक्षा अब यात्रियों की तादाद एक बार फिर बढ़ने लगी है। हालांकि राज्य के अन्य भागों के विपरीत मंगलवार रात पिथौरागढ़ में मूसलाधार बारिश से काली नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पिथौरागढ़ में 51 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। उधर गत शाम को गंगोत्री और यमुनोत्री की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की भी सूचना है।

बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि बारिश में कमी आने के साथ ही बदरीनाथ और केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले दिनों औसतन 500 श्रद्धालु बदरीनाथ और करीब 150 से 200 लोग केदारनाथ आ रहे थे।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने बहादुर शाह जफर की मजार पर चढ़ाए फूल, कालीबाड़ी मंदिर के दर्शन भी किए

अब बदरीनाथ पहुंचने वाले यात्रियों की तादाद 1500 से 2000 के बीच हो गई है, जबकि करीब आठ सौ श्रद्धालु प्रतिदिन केदारनाथ जा रहे हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या बढऩे लगी है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ.आशीष श्रीवास्तव के अनुसार प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा श्रद्धालु गंगोत्री और करीब डेढ़ हजार यमुनोत्री पहुंच रहे हैं। बीते दिनों यह आंकड़ा 400 से 500 के बीच था।

LIVE TV