स्टेशन पर मासूम बच्चों से जुदा हुई मां, जीआरपी अधिकारियों ने पति से कहा जाओ खुद ढूंढो!

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। लखनऊ में एक बार फिर जीआरपी के ज़िम्मेदारों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। चारबाग़ स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर पिछले 3 दिन से जय किशन नाम का व्यक्ति अपने 2 दुधमुहे बच्चो के साथ बैठा है। 3 दिन पूर्व उसकी पत्नी राधा इसी जगह से गायब हो गई थी जिसके बाद पीड़ित जय किशन ने जीआरपी थाने में मामला बताया लेकिन लापरवाह पुलिस कर्मियों ने उल्टा उस जय किशन को ही पत्नी को तलाशने की नसीहत दे दी।

लापता पत्नी का इंतजार करता पति

दोनों दुधमुहे बच्चे अपने पिता की गोद मे तो ज़रूर हैं पर इस बात से अनजान है कि इनकी मा का आँचल अब शायद इनके पास नही है। भूख से बिलख कर बच्चे जब रोने लगते हैं तो पिता किसी तरह इन्हें दूध पिलाकर सुला देता है और पिछले 3 दिन से जय किशन इसी तरह से अपने बच्चों को संभाल रहा है और इस इंतज़ार में उसी जगह बैठा है कि शायद उसकी पत्नी राधा लौटकर यही पर आएगी।

यह भी पढ़े: लड़की के आशिक को मां ने लगाई फटकार तो युगल ने किया चौकाने वाला काम

मामला लखनऊ के चारबाग़ स्टेशन का है जहां बीते शुक्रवार को जय किशन नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ चारबाग स्टेशन पर पहुंचा स्टेशन पर पहुंचने के बाद पत्नी और बच्चों को प्लेटफार्म एक पर बैठाकर जय किशन आगे की यात्रा के लिए टिकट खरीदने चला गया जब वह वापस आया तो उसकी पत्नी वहां पर नहीं थी। लोगों ने बताया कि वह बाहर की तरफ गई है तो जयकिशन उसे तलाशने की कोशिश करी।

पत्नी के ना मिलने पर जय किशन ने जीआरपी थाने से संपर्क किया और बताया उसकी पत्नी राधा स्टेशन से गायब हो गई है। थाने में बैठे जिम्मेदारों ने हमेशा की तरह लापरवाही दिखाते हुए जय किशन को खुद पत्नी को खोज कर लाने की राय दे दी और उसे थाने से बैरंग वापस कर दिया। जिसके बाद से जयकिशन अपने दोनों बच्चों के साथ स्टेशन पर ही अपनी पत्नी का इंतजार कर रहा है और दोनों दूध मुंह में बच्चों को संभाल रहा है। फिलहाल बच्चों की भूख मिटाने के लिए स्टेशन पर बने एक स्टॉल से दूध मिल जाता है। जिससे बच्चों को कुछ समय के लिए नींद आ जाती है।

यह भी पढ़े: सिरफिरे आशिक ने लड़की पर चढ़ाया ट्रैक्टर, मामले पर पुलिस कर रही शर्मनाक काम

जय किशन की पत्नी को खोए हुए आज चौथा दिन हो गया है । वही चारबाग स्टेशन की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली जीआरपी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह किस तरह कर रही है यह तो साफ दिखाई दे रहा है। एक बड़ा सवाल यह बनता है कि  , क्या आला अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे या इस मामले पर जांच बैठा कर अपना पल्ला झाड़ेंगे।

LIVE TV