पहली बार दिखा ऐसा नज़ारा! समलैंगिक शेरों की तस्वीरें वायरल

समलैंगिकनई दिल्ली। आमतौर पर इंसानों में ही समलैंगिक सम्बन्ध की बात सामने आती हैं। लेकिन अब ऐसे शारीरिक सम्बन्ध अगर जानवरों में देखने को मिल जाए तो ज़ाहिर सी बात है कि देखने वाला भी भौचक्का हो सकता है। कुछ ऐसी ही आश्चर्यजनक घटना केन्या में हुई।

सोशल मीडिया पर इन दिनों दो शेरों की तस्वीर वायरल हो रही है, जिनमें बताया जा रहा है कि इस तस्वीर में दिखने वाले ये दोनों शेर समलैंगिक हैं।

केन्या में टीवी और फिल्म सेंसरशिप की देख-रेख करने वाले डॉ. एजेकील मुटुआ ने शेरों की इन हरकतों पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि इन शेरों ने समलैंगिकता कैसे हासिल की।

वर्ल्ड रिकॉर्ड : इनके पास है ढाई किलो का हाथ, एक मिनट में तोड़े 212 अखरोट

बता दें डॉ. मुटुआ ने दोनों शेरों के जेंडर की जांच के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं।

‘द केन्या फिल्म क्लासिफिकेशन बोर्ड’ (KFCB) के चीफ एग्जुयिक्टिव डॉ. मुटुआ ने फोटोग्राफर पॉल गोल्डस्टीन द्वारा खींची गई इस तस्वीर को आपत्तिजनक बताया है।

बता दें कि फोटोग्राफर पॉल गोल्डस्टीन ने इस तस्वीर को केन्या के मसाई मारा ट्रिप के दौरान कैप्चर किया था।

वहीँ पॉल ने बताया कि जब उन्होंने इस तस्वीर को कैमरे में कैद किया था तो ऐसा लग रहा था कि एक शेर दूसरे शेर के सिर पर अपना सिर रखकर आराम फरमा रहे हैं। लेकिन जब इन्हें करीब से देखा तब पता चला कि मामला तो कुछ और ही है।

क्या है हवाला? जिसके नाम से छूट जाते हैं नेताओं के पसीने

अफसरों का दावा इंसानों से प्रभावित हो सकते हैं शेर

वहीँ इस मसले पर केन्या के अफसरों का कहना है कि ये कुछ आदमियों की वजह से हो सकता है।

अफसरों के मुताबिक आदमियों में जिस तरह से समलैंगिकता का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में उनका असर जानवरों पर भी देखने को मिल रहा है।

LIVE TV