मां के नाम सात साल के प्रद्युम्न का वो आखिरी खत, जिसे पढ़ आपका भी दिल रो पड़ेगा

 

प्रद्युम्ननई दिल्ली। गुरुग्राम पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र की हत्या ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है।

सात साल के प्रद्युम्न ठाकुर की शुक्रवार स्कूल परिसर में चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मासूम बच्चे का शव स्कूल के वॉशरूम से बरामद हुआ था।

बता दें कि हत्या के आरोप में स्कूल की बस के कंडक्टर को हिरासत में लिया जा चुका है। इस बीच प्रद्युम्न की अपनी मां को लिखी गई आखिरी चीट्टी सामने आई है जो उसने पिछले साल मदर्स डे पर लिखी थी।

देश के सभी फर्जी बाबाओं की आज खुलेगी पोल, अखाड़ा परिषद जारी करेगा लिस्ट

लेकिन तब बेटे की यह चिट्ठी पढ़कर मां को जो खुशी हुई थी आज वह गम में बदल चुकी है।

यह चिट्ठी प्रद्युम्न ने तब लिखी थी जब वह ठीक से लिख भी नहीं पाता था। मां-बाप ने अपने फोन में प्रद्युम्न की लिखी चिट्ठी की फोटो सहेज रखी है।

दिल्ली में फिर इंसानियत शर्मसार, 5 साल की बच्ची से स्कूल परिसर में रेप

चिट्ठी में प्रद्युम्न ने लिखा था- आज मैं अपनी मां के बारे में बोलूंगा। मां तुम कितना काम करती हो। जब तुम्हारा काम खत्म हो जाता है तो तुम ट्यूशन के लिए परेशान हो जाती हो। जब तुम मुझे डांटती हो तो ऐसा लगता है कि मुझे प्यार कर रही हो।

 

LIVE TV