मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की हत्या, वारदात के पीछे मंत्री का हाथ

रिपोर्ट- राम चन्द्र सैनी

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सीओ ऑफिस आबूनगर मोहल्ले में मॉर्निंग वॉक में निकले अधेड़ की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। सुबह हुई हत्या के बाद से लोगो में आक्रोश है।

pic3

वहीं मोहल्लेवासियों ने सभासद प्रत्याशी के शव को जीटी रोड में रखकर जाम लगा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जाँच में जुटी हुई हैं।

फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सीओ ऑफिस आबूनगर मोहल्ले के रहने वाले पुत्तन यादव की करोड़ो रुपये की बेशकीमती जमीन में मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल के भाई राजकुमार और पड़ोसी मुन्ना पांडे द्वारा जमीन पर कब्ज़ा किये जाने का विवाद चल रहा था।

आज सुबह घर से जब अपने प्लॉट के लिए निकले तभी बाइक सवार दो लोगो ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। गोलियों की तड़तड़ाहट सुन पड़ोसी सहम गए और लोगों ने घरों के अंदर दुबक कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के लेट पहुँचने से नाराज मोहल्ले वालों ने शव को जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया।

पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाते हुए जाँच में जुटी हुई हैं। वहीँ मृतक के परिजनों की माने तो मुख्यालय स्थित बेशकीमती जमीन है जिसमें मुन्ना पांडे और पूर्व मंत्री का भाई राजकुमार कब्ज़ा कर रखा है जिसका विवाद चल रहा हैं।

देश की महिला क्रिकेटर ने #MeToo पर दिया यह बयान

वहीं एसपी ने बताया की इनका जमीनी विवाद चल रहा था, जमीनी विवाद में हत्या का मामला सामने आ रहा है। टीम गठित कर दी गई है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।

LIVE TV