इनकम टैक्स विभाग के नाम पर किया जा रहा हैं ऐसा काम, जिससे बेरोजगारों को बचना चाहिए

रिपोर्ट—फहीम ख़ान
रामपुर। इनकमटैक्स विभाग में क्लर्क की नौकरी के नाम पर बेरोजगार नोजवानो से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है जिसमें कई युवक ठगी का शिकार हुए नौकरी के नाम पर लाखों रुपये लेकर उनको फ़र्ज़ी जोइनिंग लेटर थमा दिया पीड़ित युवकों का जब पता चला के ये जोइंग लेटर फ़र्ज़ी है तब पीड़ित युवकों ने 7 लोगो के खिलाफ कोतवाली मिलक में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इनकमटैक्स विभाग में क्लर्क की नौकरी के नाम पर बेरोजगार
रामपुर के कोतवाली मिलक में इनकम टैक्स विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लाख की ठगी का मामला सामने आया है। हर एक युवक से नौकरी के नाम पर 9-9 लाख रुपये लिए गये थे और कुल 87 युवको से ये पैसा लिया गया और दो साल बाद उनको फ़र्ज़ी जोइनिंग लेटर दे दिया। वे लोग जब जॉइन करने पहुंचे तब उनको पता चला के ये फ़र्ज़ी जोइनिंग लेटर है ये सुनते ही युवको के पैरों तले जैसे ज़मीन निकल गयी हो। पीड़ित ठगी का शिकार हुए युवको ने जब अपना पैसा मांगा तो आरोपी टाल मटोल करने लगे थक हार कर पीड़ित युवकों ने इसकी शिकायत जब कोतवाली मिलक में की गई तो पीडतों को टरका दिया गया।

इसके बाद पीड़तों ने डीजीपी के दरवार में गुहारलगाई तब जाकर 23 सितम्बर को 7 लोगो के खिलाफ कोतवाली मिलक में मुकदमा दर्ज कर दिया गया। पुलिस की कार्यवाही में आज दो आरोपी सौरभ ओर ओमपाल को गिरफ्तार किया गया है।जिसमे ओमपाल सरकारी अध्यापक है।बाकी 5 आरोपी फरार है 5 आरोपियों में एकado पंचायत शाहाबाद चंद्रपाल सिह भी है।बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: चाकू की नोक पर चोर ने किया घर साफ, परिवार देखता रहा तमाशा

इस मामले पर सी ओ मिलक एन पी सिंह ने बताया नौकरी के नाम पर ठगी का एक मुकद्दमा दर्ज हुआ था उसमें 7 लोगो के खिलाफमुकद्दमा दर्ज किया गया था जिसमे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनको जेल भेजा जा रहा है और ये कई लाख की ठगी का मामला है

पीड़ित दलजीत सिंह ने बताया मिलक के लखीमपुर विष्णु गाँव मे रामेश्वर दयाल नाम का एक व्यक्ति सरकारी नोकरी दिलवाता है। हम लोग उससे मिले तो उसने इनकम टैक्स विभाग में नोकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख की मांग की हमने पैसे दे दिए, तब उसने हमें जोइनिंग लेटर दे दिया। हम जब नौकरी जॉइन करने गये तब हमें पता चला के ये जोइंग लेटर फ़र्ज़ी है
हमने जब उससे अपने पैसे वापस मांगे तो उसने हमारे पैसे नही दिए। तब हमने इनके खिलाफ ठगी का मुकद्दमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें: आप पार्टी के प्रत्याशी ने लोगों को लुभाने के लिए की एकदम नई नौटंकी, पूरे शहर में हो रही चर्चा

बरहाल ये ठगी का कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी रामपुर में ठगी के कई मामले हो चुके है लेकिन हमारे नोजवानो को क्या हो गया है वे इन ठगों की बातों में कैसे आ जाते है? हम आप लोगो से ये अपील करेंगे आप ऐसे ठगों से सावधान रहें/

LIVE TV