विश्वगुरू बनने का दावा करने वाले देश से बेहद निंदनीय व मानवता को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स कैसे अजिर्ण बुजुर्ग को जोर-जोर से चांटे पर चांटे मारे जा रहा है और उससे उस दौरान उसकी पहचान को जाहिर करने के लिए किया जा रहा है।

इंसानियत प्रूफ उदंडो के के द्वारा पीटा जा रहा बुजुर्ग रतलाम जिले के सरसी निवासी भंवरलाल चत्तर जैन है, जिनकी उम्र 65 वर्ष है, जो कि मांसिक रूप से कमजोर हैं।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से पहले इस बुजुर्ग का मनासा पुलिस द्वारा फोटो जारी किया गया था। इसके बाद रामपुरा रोड मारुति शोरुम के पास से एक शव मिला, जिसकी शिनाख्त करने पर पता चला कि यह वही बुजुर्ग भंवरलाल जैन हैं, जिनकी पिटाई होने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मृतक का भाई और गांव के लोग बड़ी संख्या में मनासा थाने पर एकत्रित हो गए और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कर्रावाई करने की मांग करने लगे।
इस मामले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच की घटना में दिनेश कुशवाहा को चिन्हित कर उस पर धारा 302 और 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं मनासा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीटने वाला आरोपी दिनेश पुत्र बोथलाल कुश्वाहा है, जो मनासा के काछी मोहल्ले का निवासी है। आरोपी दिनेश कुश्वाहा पार्षद पति बताया जा रहा है, जो कि बीजेपी का पदाधिकारी भी है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के तलाश कर रही है।
आपको बता दे कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मार खा रहे भंवर लाल बाद में मृत पाए गए, मारने वाला बीजेपी पार्षद का पति दिनेश है। उन्होंने आगे लिखा कि पहले दलित, फिर मुस्लिम-आदिवासी और अब जैन, इस जहर जानलेवा नफरत की भट्टी को भजापा ने जलाया है। पटवारी ने नरोत्तम मिश्रा से सवाल उठाते हुए पूछा कि इस पर गृहमंत्री कुछ बोलेंगे।