NRC का असर अब जिले में भी , डीएम ने जारी किए राशन कार्ड के पुनः सत्यापन का आदेश

रिपोर्ट सतीश

बाराबंकी| असम के नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के तहत अब यूपी के बाराबंकी जिले में भी कार्यवाही शुरू हो गयी हैं। आज जिले के डीएम ने इस संबंध जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सख्त निर्देश दिया हैं कि जनपद में रह रहे बाहरी ब्यक्तियों के राशन कार्ड को पुनः सत्यापन कर ये जांच करें कि जिन्हें आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड जारी किया गया हैं वास्तव में वो रहने वाले कहाँ के हैं।

बाराबंकी

दरअसल जिले में तमाम ऐसे बाहरी लोग भी अपनी झोपड़ पट्टी बनाकर आबादी के बीच रहते हैं। जिन्हें सभासद और स्थानीय लोगों के सिफारिश पर पूर्ति विभाग उनके राशन कार्ड जारी किए हैं और बकायदा उन्हें इस कार्ड के जरिये कई योजनाओं का लाभ भी मिल रहा हैं लेकिन वास्तव में वो रहने वाले यहाँ के नहीं है।

यह भी पढ़ें: BJP विधायक पर जानलेवा हमला, बहुत समय से कर रहे हैं सुरक्षा की मांग 

डीएम उदय भानु त्रिपाठी के निर्देश के बाद राजस्व और पूर्ति  विभाग ऐसे लोगों का सत्यापन कर अपनी जांच शुरू कर दी हैं। जिसके बाद झोपड़ पट्टी में रह रहे तमाम संदिग्ध लोगों  अपना आशियाना उजाड़ कर यहां से पलायन करना शुरू कर दिए है, लेकिन असली लोग तो जांच के बाद ही पकड़ में आएंगे कि वास्तविक योजनाओं का लाभ लेने वालों में  कितने लोग जनपद में बाहर के हैं।

LIVE TV