2021 की जनगणना के लिए सरकार का नया प्लान, OBC का अलग डाटा जुटायेगी सरकार

नई दिल्ली| 2021 की जनगणना की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने समीक्षा बैठक की है। बैठक में नई तकनीक के इस्तेमाल को लेकर बात की गई ताकि जनगणना के आंकड़े जल्दी दिये जा सकें। इस दफा सरकार जनगणना के लिए पहली बार सेटेलाइट के जरिए जानकारी इकट्ठा करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

 2021 की जनगणना के लिए सरकार का नया प्लान, OBC का अलग डाटा जुटायेगी सरकार

अभी तक जनगणना प्रक्रिया के पूरा होने के बाद फाइनल आंकड़ों के आने में सात से आठ साल का समय लगता था।

वहीं इस बार ये प्रक्रिया तीन साल में पूरी की जाएगी। इसके लिए 25 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। सरकार की कोशिश है कि नई तकनीकी के जरिए 2024 तक देश की जनसंख्या की तस्वीर साफ कर दी जाए।

यह भी पढ़ें: बाढ़ से राहत पाने के लिये ये अनूठा तरीका अपनाएगा केरल का प्रतिनिधिमंडल

कई नेता लगातार ये मांग करते रहे हैं कि पिछड़ी जाति के लोगों को उनकी आबादी के अनुपात में नौकरियों और दूसरी जगहों पर सुविधाओं का फायदा नहीं मिल रहा है। कई नेता जातिगत जनगणना की भी मांग करते रहे है।

ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि ओबीसी का अलग से डाटा जुटाने का प्रस्ताव एनडीए सरकार 2019 के चुनाव को ध्यान में रखकर ला रही है। अभी तक की जनगणनाओं में कभी ऐसा नहीं हुआ है कि अलग से ओबीसी डाटा जुटाया गया हो। 2021 में पहली बार ओबीसी का आंकड़ा अलग से जुटाया जाएगा।

LIVE TV