RBI के आरोपों पर सरकार का पलटवार, कहा नोटबंदी के फायदों से फलफूल रहा देश

नई दिल्ली| एक तरफ जहां RBI द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि जो भी पैसा नोटबंदी में बंद किया गया था और सरकार का उद्देश्य था कि बाजार में काले धन को कम  किया जाए। लेकिन हुआ इसका उल्टा, रिजर्व बैंक ने कहा है कि नोटबंदी के बाद भी बाजार में पैसा कम नहीं हुआ है।

RBI के आरोपों पर सरकार का पलटवार, कहा नोटबंदी के फायदों से फलफूल रहा देश

नवंबर 2016 में नोटबंदी लागू होने के बाद बंद किए गए 500 और 1,000 रुपये के नोटों का 99.3 प्रतिशत बैंको के पास वापस आ गया है। रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। नोटबंदी के समय मूल्य के हिसाब से 500 और 1,000 रुपये के 15.41 लाख करोड़ रुपये के नोट चलन में थे। रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से 15.31 लाख करोड़ रुपये के नोट बैंकों के पास वापस आ चुके हैं।

रिजर्व बैंक की इस रिपोर्ट के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में सवाल किया है, “मेरा पहला सवाल आज यह है कि काला धन कहां गया?

यह भी पढ़ें: अब कई सरकारी बैंक होंगी आपस में विलीन, RBI जल्द जारी करेगा ऐसे बैंकों की सूची

मेरा दूसरा सवाल यह है कि क्या यह योजना इसलिए लाई गई थी कि काला धन रखने वाले अपने काले धन को गुपचुप सफेद धन में परिवर्तित कर लें?” वहीं कांग्रेस ने कहा है कि आरबीआई की रपट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि नोटबंदी एक भयानक आपदा थी।

इसके साथ ही कांग्रेस ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर झूठ बोलने के लिए माफी मांगेंगे? इस पर बीजेपी और आर्थिक मामलों के सचिव एस सी गर्ग ने मोर्चा संभाला है और बताया है कि आखिर नोटबंदी से क्‍या फायदे हुए हैं।

LIVE TV