वीडियो से हुआ ट्रेन में चलने वाले खेल का पर्दाफाश, दूध के डिब्बे में रखी जाती है मदिरा

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर में ईएमयू ट्रेन में दूध के डिब्बे में शराब होती है। यह खुलासा एक वीडियो सामने आने के बाद हुआ है। वीडियो एक वकील ने बनाया है। दिल्ली-एनसीआर की लाइफ लाइन कही जाने वाली ईएमयू ट्रेन अब शराब लाने का नया अड्डा बन चुकी हैं। दूध के डिब्बे वीडियो सामने आने के बाद उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

दारू

दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली ईएमयू ट्रेन का एक वीडियो वायरल हुआ है।  ट्रेन नंबर 14106 का यह वीडियो बताया जा रहा है।  जिसमें एक शख्स दूध का डब्बा लिए बैठा है । प्राथमिक तौर पर देखने में लगता है कि यह शख्स कोई  दूधिया है लेकिन वीडियो में जो कुछ नजर आ रहा है, वह चौंकाने वाला है। ट्रेन में काफी भीड़ थी। और उसी दौरान दूध का डिब्बा लिए बैठे दूधिया जैसे दिखने वाले इस शख्स ने डिब्बे में से शराब की बोतल निकाली और उसके बाद उसमें पानी मिलाया और पीने लगा। इस शख्स के पास कई दूध के डिब्बे थे। जिनमें शराब की बोतलें भरे होने की आशंका है।

वीडियो में दिख रहा है  कि यह शख्स इस तरह से ट्रेन में शराब पी रहा है, मानो किसी बार में बैठा हो। दिल्ली से दनकौर जा रहे एक एडवोकेट ने इस वीडियो को बनाया, और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। एडवोकेट ने पुलिस को बताया है कि चलती ट्रेन में भीड़ होने की वजह से वह उस समय पुलिस को शिकायत नहीं कर पाए थे। हालांकि जीआरपी लखनऊ ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं  और गाजियाबाद में जीआरपी इंचार्ज सोमवीर सिंह को मामले की जांच दी गई है।

यह भी पढ़े: 16 साल की उम्र में सहबाला बन के गोरखपुर गए थे अटल बिहारी वाजपेयी

दूध के डिब्बे में शराब की बोतल होने के बाद का यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। और सवाल यह भी उठता है कि क्या रेल में आसानी से शराब को लाया और ले जाया जा सकता है? सवाल यह भी उठता है कि अगर यह शख्स दूधिया भी है, तो क्या ऐसे डिब्बों में आपके घरों तक दूध सप्लाई कर रहा है, जिसमें वापस लौटते समय वह शराब लेकर जाता है?

LIVE TV