16 साल की उम्र में सहबाला बन के गोरखपुर गए थे अटल बिहारी वाजपेयी

रिपोर्ट- पंकज श्रीवास्तव

गोरखपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की यादें गोरखपुर से भी जुड़ी हुई हैं। आजादी के पहले वर्ष 1940 में अटल बिहारी बाजपेयी अपने बड़े भाई प्रेम बिहारी बाजपेयी की शादी में सहबाला बनकर आए थे उस समय उनकी आयु महज 16 वर्ष की थी।

GORAKHPUR

दरअसल गोरखपुर के मथुरा प्रसाद दीक्षित की बेटी रामेश्वरी से अटल के बड़े भाई प्रेम बिहारी की शादी हुई थी। मौजूदा समय में मथुरा प्रसाद दीक्षित के परिवार के तमाम सदस्य गोरखपुर में रहते हैं। जिसमें अटल जी के रिश्ते में साले ब्रज नारायण दीक्षित सबसे बुजुर्ग अवस्था में हैं और परिवार के मुखिया के रूप में उनका सम्मान है आज जब अटल विहारी बाजपेई जी हमारे बीच नहीं रहे लेकिन दीक्षित परिवार आज भी अटल जी की यादें अपने समेटे हुए हैं।

उनके भाई के साले ब्रज नारायण दीक्षित कहते हैं कि अटल जी हंसमुख और मजाकिया अंदाज में हम सभी के बीच रहते थे। 1975 के बाद जब वह गोरखपुर आए तो घर परिवार में उनके सत्कार का जो दौर चला उसे अटलजी बेहद प्रभावित हुए. यही नहीं वे घर के लोगों का बनाया हुआ पकवान तो ग्रहण किए, लेकिन सुबह की बेला में अपने हाथों से लोगों को ठंडई का रसपान सभी को कराया। इसके बाद अटल जी 1994 में दीक्षित परिवार में आए जब उनके भाई के ससुर मथुरा प्रसाद दीक्षित का निधन हुआ था। ब्रज नारायण दीक्षित जी से बात की लाइव टुडे संवाददाता पंकज श्रीवास्तव ने।

यह भी पढ़े: अटल जी और लखनऊ के बीच का रिश्ता बयाँ करते ये कुछ खास पल, आइये जानें

वहीं इस घर के बुजुर्ग हो युवा हो या फिर बच्चे सभी के मन में अटल जी की याद है और आज अटल जी उनके दिलो पर राज करते है इतना ही नहीं उनके जहन में उनकी जो छाप है वो उन्हें अपने आने वाली पीढ़ी के दिलो में भी जिन्दा रखने की बात करते है उनका कहना है की अटल जी का व्यक्तित्व उनके लिए उदाहरण है ।

आज अटल जी भले ही हमारे बीच ना हो लेकिन उनका वतक्तिव हमेशा ही सबके दिलो पर राज करेगा हमारी तरफ से भी अटल जी को सच्ची श्रधांजलि।

LIVE TV