पहली क्लास के बच्चे ने निकाला इस पहेली का हल, क्या आपको पता है जवाब?
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पहेली जोरो-शोरों से वायरल हो रही है। लेकिन इसमें हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस पहेली का जवाब क्लास एक के बच्चे ने दिया है। दरअसल ट्विटर पर ब्रेट टर्नर नाम की एक टीचर ने एक पहेली ट्विट की।
जिसमें लिथा था, ‘I am the beginning of everything, the end of everywhere. I’m the beginning of eternity, the end of time & space.’
साथ ही न्यूयॉर्क के अलबेनी शहर की टीचर ब्रेट ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने यह पहेली अपनी कक्षा के बच्चों से पूछा था। जिसमें से एक बच्चे ने इस पहेली का जवाब ‘मौत’ दिया था।
The first guess from one of my 1st graders was “death” and such an awed, somber, reflective hush fell over the class that I didn’t want to tell them that actually the answer is the letter e, which just seemed so banal in the moment pic.twitter.com/7sYFxHNcZk
— Bret Turner (@bretjturner) January 2, 2018
यह भी पढ़ें-शारीरिक संबंध बनाने में कौन है आगे- शाकाहारी या मांसाहारी?
इसके बाद ब्रेट ने बताया कि इस पहेली का जवाब कुछ और था लेकिन बच्चे का जवाब सुनकर मेरा सही जवाब बताने का मन नहीं किया। उस बच्चे ने ऐसा जवाब दिया था कि हर कोई मुग्ध रह गया था।
यह भी पढ़ें-खतरनाक सिक्यूरिटी पर भारी पड़ा शराबी, ले उड़ा दुनिया की सबसे महंगी बोतल
हालंकि इस सवाल का सही जवाब लेटर ‘E’ है। ट्विटर पर लोगों का कहना है कि इस जवाब के लिए उस बच्चे को गोल्ड मेडल दिया जाना चाहिए।